शेरकोट/बिजनौर: -पीड़ित द्वारा बताया गया कि ।कृष्णपाल पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम नागरपुर खड़क सैन थाना शेरकोट जिला बिजनौर का निवासी हूं। मैं दिनांक 16/12/2021 पैसे के संबंध में नगीना जा रहा था मेरे साथ अर्जुन पुत्र रामकिशन गोविंद पुत्र हरपाल सिंह निवासी नागरपुर खड़क सैन मौके पर मौजूद थें । बंटी पुत्र गजराज कश्यप आदि द्वारा ने मुझे रास्ते में रोकर गाली गलौज की और मारपीट करते हुए बंटी पुत्र गजराज कश्यप द्वारा मेरे सर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया । जिससे में घायल होकर बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया मेरे घरवालों को इस घटना का पता ग्राम वासियों द्वारा लगा तो वह मुझे थाने पर लाए जहां पर वर्तमान थानाध्यक्ष बाबूराम गौतम द्वारा मुझे मेडिकल के लिए भेज दिया गया । मैं दो दिन से परेशान हुं लेकिन मेडिकल के आधार पर भी अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही व मुकदमा शेरकोट पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दबंग व्यक्तियों के हौसले इतने बुलंद है की वह आए दिन किसी ना किसी दलित से झगड़ा करते रहते हैं और दलित युवक कृष्णपाल सिंह के साथ यह इन लोगों की तीसरी बार की वारदात बताई जा रही है यह भी बताया जा रहा है कि दबंग व्यक्ति बंटी पुत्र गजराज को कुछ राजनेताओं की सह मिली हुई है जिससे बंटी की दिन पर दिन दबंग्गाई बढ़ती जा रही है। कुछ राजनेताओं का थाने पर कब्जा बना हुए हैं जो अपनी राजनीति के द्वारा चौकी इंचार्ज एवं थानेदार को भी दबा कर रखते हैं। उधर वर्तमान थानाध्यक्ष बाबूराम गौतम यह कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं कि। चौकी इंचार्ज इस मामले की जांच कर रहे हैं । आखिर कब तक होती रहेगें दलितों पर पुलिस एवं दबंगों के अत्याचार क्या कभी नहीं मिल पाएगा इंसाफ । अधिक जानकारी आपको अगली समाचार में की जाएगी
Friday, 17 December 2021
शेरकोट दलित युवक पर हुआ जानलेवा हमला। दबंगों के हौसले बुलंदबिजनौर/ शेरकोट -पीड़ित द्वारा बताया गया कि ।कृष्णपाल पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम नागरपुर खड़क सैन थाना शेरकोट जिला बिजनौर का निवासी हूं। मैं दिनांक 16/12/2021 पैसे के संबंध में नगीना जा रहा था मेरे साथ अर्जुन पुत्र रामकिशन गोविंद पुत्र हरपाल सिंह निवासी नागरपुर खड़क सैन मौके पर मौजूद थें । बंटी पुत्र गजराज कश्यप आदि द्वारा ने मुझे रास्ते में रोकर गाली गलौज की और मारपीट करते हुए बंटी पुत्र गजराज कश्यप द्वारा मेरे सर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया । जिससे में घायल होकर बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया मेरे घरवालों को इस घटना का पता ग्राम वासियों द्वारा लगा तो वह मुझे थाने पर लाए जहां पर वर्तमान थानाध्यक्ष बाबूराम गौतम द्वारा मुझे मेडिकल के लिए भेज दिया गया । मैं दो दिन से परेशान हुं लेकिन मेडिकल के आधार पर भी अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही व मुकदमा शेरकोट पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दबंग व्यक्तियों के हौसले इतने बुलंद है की वह आए दिन किसी ना किसी दलित से झगड़ा करते रहते हैं और दलित युवक कृष्णपाल सिंह के साथ यह इन लोगों की तीसरी बार की वारदात बताई जा रही है यह भी बताया जा रहा है कि दबंग व्यक्ति बंटी पुत्र गजराज को कुछ राजनेताओं की सह मिली हुई है जिससे बंटी की दिन पर दिन दबंग्गाई बढ़ती जा रही है। कुछ राजनेताओं का थाने पर कब्जा बना हुए हैं जो अपनी राजनीति के द्वारा चौकी इंचार्ज एवं थानेदार को भी दबा कर रखते हैं। उधर वर्तमान थानाध्यक्ष बाबूराम गौतम यह कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं कि। चौकी इंचार्ज इस मामले की जांच कर रहे हैं । आखिर कब तक होती रहेगें दलितों पर पुलिस एवं दबंगों के अत्याचार क्या कभी नहीं मिल पाएगा इंसाफ । अधिक जानकारी आपको अगली समाचार में की जाएगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
No comments:
Post a Comment