मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भीषण चक्रवर्ती तूफान से जौनपुर पूर्वांचल सहित संपूर्ण भारत में 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक वर्षा की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई
आज भोर से ही वर्षा प्रारंभ होगी और दिन में कई बार होगी आजकल और परसों जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों में और पूर्वांचल में माध्यम से भरी कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा शांत हवाओं के बीच होने की प्रबल संभावना है और बाद में तेज हवाएं तूफानी रूप ले लेंगे 1 नवंबर के बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा इस बीच तापमान लगातार गिरता चला जाएगा और असली ठंड का प्रारंभ हो जाएगा जी ठंड का प्रारंभ 25 सितंबर से हो चुका था और यही वर्षा संपूर्ण प्रदूषण जहरीली हवा समाप्त करके वह गुणवत्ता सूचकांक बहुत अच्छा कर देगी
आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि कल अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस और परसों न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा
आंध्र प्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश पूर्वोत्तर भारत उड़ीसा और बंगाल के अधिकांश भागों में घनघोर धुआंधार मूसलाधार वर्षा झंझा झकोर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत और तेज तूफानी चक्रवर्ती हवाओं के साथ होगी और ममता चक्रवात दूसरे दर्जे के प्रबल चक्रवात में बदलकर भीषण धन जन हानि करेगा।
जौनपुर और आसपास भी इसी का हल्का रूप आजकल और परसों पहले शांत वर्षा और उसके बाद झंझा झकोर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत और तेज हवाओं के साथ दिखाई पड़ेगा इसलिए मैंने समस्त देश के किसानों से सिंचाई न करने का आग्रह किया था और सभी के खरबों रूपयोंकी बचत हो गई। 1 माह पहले जब किसी को इस बार चक्रवात का अनुमान तक नहीं था तभी मैंने यह सब बातें लिख दिया था अब राम शकल जैसे लोग क्रोध से पागल होकर सर पटकने तो हम क्या कर सकते हैं डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि गणेश ज्योतिसर भारत के पंचांग तथा देसी कहावतों के आधार पर भविष्यवाणी करने के विशेषज्ञ
No comments:
Post a Comment