*एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है।
सभी प्रदेश और जनपद वासियों से निवेदन की समय निकाल कर या छुट्टी लेकर एस आई आर फॉर्म भर मतदाता बनिए क्यों कि यह भी देश की नागरिकता का एक अहम प्रमाण है।
आज जो भी पढ़े लिखे लोग इस एस आई आर के लिए अपनी अहम ख़िदमात और वक़्त दे रहे हैं।
उनको शाबाशी और रिटायर्ड कर्मियों से निवेदन आप अपना फर्ज समझ कर अनपढ़ लोगों की मदद करें।
आपकी छोटी सी मदद किसी की बहुत बड़ी मुसीबत को टाल सकती है।
बी एल ओ से विन्रम अपील आपकी अपनी जिम्मेदारी लोगों की दुआओं और बद्दुआओं का भी माध्यम बनेगी।
बी एल ओ जी देश और समाज के लिए आपका योगदान एक महत्वपूर्ण भूमिका तय करेगा।
जिले के वयस्क बाशिंदे किसी के बहकावे न आए एस आई आर फॉर्म अंतिम तिथि से पूर्व भरकर देश के जिम्मेदार मतदाता और नागरिक बने।
फरहत अली खान अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ
No comments:
Post a Comment