कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
1 मौसम की विस्तृत विवेचना
1 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक कुछ अंतराल सहित लगातार ठंडा सुहावना और वर्षा वाला मौसम रहेगा 1 जिसमें 1 अक्टूबर को हल्की से माध्यम 2 अक्टूबर को अच्छी वर्षा और 3 तथा 4 अक्टूबर को तेज वर्षा से भारी वर्षा और स्थान पर घनघोर मूसलाधार वर्षा की प्रबल संभावना है ।
आज 3 अक्टूबर के दिन अधिकतम तापमान 29डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा हवा की दिशा पश्चिम उत्तर पश्चिम और गति 10 से 15 किलोमीटर होगी आज जौनपुर और जौनपुर से सटे हुए सभी जनपदों और पूर्वांचल में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा भी हो सकती है इस सप्ताह वायु प्रदूषण में कमी होगी और वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा बना रहेगा
कल 4 अक्टूबर के मौसम के बारे में अनुमान है कि जौनपुर पूर्वांचल और जौनपुर से सटे हुए स्थान का तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस होता और कल भी भारी से बहुत भारीवर्षा होगी लेकिन कल रात कहीं-कहीं मध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है ।
3 और4 अक्टूबर को भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी और मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है और अधिकांश वर्षा झंझा झकॊर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत और गरज और चमक के साथ होगी
5 और 6 अक्टूबर को मौसम अधिकतर साफ रहेगा फिर भी बूंदाबादी और हल्की वर्षा का हल्का योग बना हुआ है कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच बूंदाबांदी के अलावा मौसम पूरी तरह साफ हो जाने की और मानसून के समाप्त हो जाने की प्रबल संभावना है
इसके पहले हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर द्वारा की गई हर भविष्यवाणी 100% सफल रहे नवरात्रि के महा पावन पर्व पर तीन बार वर्ष और एक बार आंधी तूफान बवंडर झंझा झकॊर घर गर्जन तड़ित वारिदमाला के साथ हुई वर्ष भी शामिल है।
इसके अलावा 25 सितंबर से 29 सितंबर तक वर्षा की भविष्यवाणी भी सही हुई 25 सितंबर से मौसम बदलने और रात में हल्की ठंड प्रारंभ होने और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ठंड के अधिकृत रूप से आ जाने की सारी भविष्यवाणीयां सही हो रही हैं और ऐसा अनुमान है कि 9 अक्टूबर तक वर्षा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और जाड़ा आ जाएगा और इसी के साथ मानसून भारत से विदा हो जाएगा इन गणनाओं में अधिक से अधिक एक दिन का अंतर हो सकता है।
यह सभी भविष्यवाणी नए वर्ष के प्रारंभ में की जा चुके हैं और इसके बाद कई बार इसको दोहराया भी गया है जिससे लोग सावधान रहें और अधिक से अधिक लाभ उठा सके इस बार बहुत दीर्घकालीन ठंड पड़ेगी और ठंड के अनेक नए पुराने कीर्तिमान बनेंगे और जमकर आंधी तूफान बवंडर भयंकर ठंड घनघोर कोर शीत पाल तुषार और गलन का मौसम रहेगा ठंड के मौसम में अनेक बार पश्चिम और उत्तर ध्रुव की हवाएं भूमध्य सागर से मिलकर भारत और विश्व में झंझा झकॊर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत का दृश्य प्रस्तुत करके जादे को अद्भुत और अकल्पनीय बना देंगे लोगों को सावधान करने के लिए बार-बार दोहराया जा रहा है इस वर्ष का जाड़ा इतना अभूतपूर्व और भयानक होगा कि लोग पिछले सारे रिकॉर्ड भूल जाएंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक दिनांक 1 अक्टूबर 2025
No comments:
Post a Comment