Friday, 17 December 2021

"सब मिलकर एकजुटता से करें देश सेवा ---सुशील जी _____________________________________धौरा टांडा( बरेली)-- सर्व समाज को मिलजुलकर एकजुटता से देश की सेवा करना चाहिए ताकि देश का हर क्षेत्र में सर्वागीण विकास हो सके हमारा देश विश्व गुरु बन सके इसके निर्माण के लिए सभी युवाओं बुधजनों को आगे आकर देश की संस्कृति विचारधारा को आगे बढ़ाकर संसार में एक अलग स्थान स्थापित करें उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बहेड़ी शाखा के जिला प्रचारक "सुशील जी" ने धौरा टांडा के "किशोर पैलेस" में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उपस्थित जनसमूह के बीच व्यक्त किया यह महोत्सव देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मनाया जा रहा है इस अवसर पर खंड कार्यवाह तिलक मोर्य ,खंड विस्तारक मयंक सहित पंडित सूरज पाल शर्मा ,सभासद रामराज ,पंकज गुप्ता ,रमेश राठौर, अरविंद गंगवार ,धनपत लाल रस्तोगी ,,नरेश राठौर, हरिओम सैनी ,नरपत सिंह गंगवार ,अरविंद कुमार ,अंकुर गुप्ता, गोविंद रस्तोगी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं व संघ के सेवक मौजूद थे _______________________धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की Aum TV के लिए विशेष रिपोर्ट

"सब मिलकर एकजुटता से करें देश सेवा ---सुशील जी _____________________________________धौरा टांडा( बरेली)-- सर्व समाज को मिलजुलकर एकजुटता से देश की सेवा करना चाहिए ताकि देश का हर क्षेत्र में सर्वागीण विकास हो सके हमारा देश विश्व गुरु बन सके इसके निर्माण के लिए सभी युवाओं बुधजनों को आगे आकर देश की संस्कृति विचारधारा को आगे बढ़ाकर संसार में एक अलग स्थान स्थापित करें   उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बहेड़ी शाखा के जिला प्रचारक "सुशील जी" ने धौरा टांडा के "किशोर पैलेस" में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उपस्थित जनसमूह के बीच व्यक्त किया यह महोत्सव देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मनाया जा रहा है   इस अवसर पर खंड कार्यवाह तिलक मोर्य ,खंड विस्तारक मयंक सहित पंडित सूरज पाल शर्मा ,सभासद रामराज ,पंकज गुप्ता ,रमेश राठौर, अरविंद गंगवार ,धनपत लाल रस्तोगी ,,नरेश राठौर, हरिओम सैनी ,नरपत सिंह गंगवार ,अरविंद कुमार ,अंकुर गुप्ता, गोविंद रस्तोगी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं व संघ के सेवक मौजूद थे _______________________धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की आचार्य वाणी समाचार पत्र के लिए विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment