Monday, 16 May 2022

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने वाले तीन लाख से अधिक अपात्र किसान चिन्हित, प्रमुख सच‍िव ने द‍िए वसूली के आदेश*

*
      *ब्रेकिंग न्यूज़*

*पीएम किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने वाले तीन लाख से अधिक अपात्र किसान चिन्हित, प्रमुख सच‍िव ने द‍िए वसूली के आदेश*

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले तीन लाख से अधिक अपात्र किसानों से वसूली करने के आदेश प्रमुख सच‍िव दुर्गा शंकर मिश्र ने द‍िए हैं। इसी के साथ 80 हजार से अधिक किसानों के नए आवेदनों का सत्यापन कराकर लाभ दिलाने के निर्देश भी द‍िए हैं।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में तीन लाख 15 हजार 10 किसान अपात्र पाए गए हैं। प्रदेश के इन सभी कथित लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया गया है, अब उन सभी से सम्मान निधि की वसूली होगी। अपात्र लाभार्थी आनलाइन पोर्टल पर मिली धनराशि स्वेच्छा से लौटा सकते हैं।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसकी समीक्षा करके अपात्र किसानों से वसूली करके केंद्र सरकार के खाते में धनराशि जमा कराएं। योजना में किसानों को तीन किश्तों में छह हजार रुपया बैंक खाते में दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि किसानों का डेटा सुधार करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जाए। इसके लिए राजस्व व कृषि विभाग की टीम बनाकर शत-प्रतिशत सत्यापन 30 जून तक पूरा कराएं। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों का 31 मई तक ई-केवाइसी पूरा कराया जाए। अभी तक केवल 53 प्रतिशत लाभार्थियों का ही ई-केवाइसी पूरा हुआ है।
पीएम किसान पोर्टल पर अब तक 80258 किसानों के नए आवेदन मिले हैं। इनकी पात्रता का परीक्षण व अभिलेखों का सत्यापन कराकर लाभ दिलाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों व कृषि निदेशक को निर्देश दिया है कि इस योजना की समय-समय पर समीक्षा भी कराई जाए।

No comments:

Post a Comment