Monday, 16 May 2022

कानपुर ब्रेकिंग* *नहीं रुक रहा नो एंट्री में चोर रास्तों के माध्यम से भारी वाहन पास कराने का खेल*कानपुर के पनकी में जहां कल्याणपुर पनकी भाटिया मार्ग पर संपूर्ण भारी वाहन का नो एंट्री जोन घोषित है वहीं पूरे दिन भारी वाहनों को आते जाते देखा जा सकता है

*कानपुर ब्रेकिंग* 

*नहीं रुक रहा नो एंट्री में चोर रास्तों के माध्यम से भारी वाहन पास कराने का खेल*

कानपुर के पनकी में जहां कल्याणपुर पनकी भाटिया मार्ग पर संपूर्ण भारी वाहन का नो एंट्री जोन घोषित है वहीं पूरे दिन भारी वाहनों को आते जाते देखा जा सकता है

आपको बताते चलें नौबस्ता से मोरम मंडी हटाए जाने के बाद पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर पर कुछ वैध और अवैध तरीके से मोरम और गिट्टी की दुकानें सजी हुई है जो कि आसपास के क्षेत्र में मोरम और गिट्टी की सप्लाई करते हैं
कुछ दिनों से सामने आया नो एंट्री जोन में सख्ती होने के कारण दबंग माफिया अपने वाहनों को आवासीय क्षेत्रों के बीच से बिना रोक-टोक गुजरते हैं

जब संवाददाता द्वारा इस मामले की पड़ताल की गई तो विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की ट्रैफिक विभाग तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है परंतु लोकल थाने से सांठगांठ के कारण यह भारी वाहन आवासीय क्षेत्रों से गुजर रहे हैं सूत्रों की माने तो आवासीय क्षेत्र से भारी वाहनों के गुजरने के एवज में एक मोटी रकम लोकल थाने को पहुंचाई जाती है जिस कारण लोकल थाना प्रशासन मौन साधे हुए हैं

*अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है क्या लोकल थाने को किसी हादसे की चिंता नहीं है क्या?*

No comments:

Post a Comment