Wednesday, 7 December 2022

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय*

*लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय*

सच की आवाज/यूसुफ इदरीसी 
लखीमपुर खीरी कांड के मुकदमे में मंगलवार को मंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय कर दिया है। मंत्री पुत्र समेत 13 आरोपियों पर हत्या, जानलेवा हमला, बलवा समेत धाराओं में केस चलेगा।
16 दिसम्बर से ट्रायल शुरू होगा। मुकदमे में वादी की गवाही होगी।
तीन अक्तूबर 2021 को हुए खीरी कांड में चार किसान, एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ता व एक ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में दर्ज अलग-अलग मुकदमों में एसआईटी अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी। एडीजीसी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रथम अपर जिला जज सुनील वर्मा की अदालत ने भाजपा कार्यकर्ताओं व ड्राइवर की मौत के मामले में चारों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए। अब मुकदमे के वादी की गवाही होनी है।

उधर, जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम अपर जिला जज की अदालत ने चार किसानों व एक पत्रकार की मौत के मामले में मंत्री के पुत्र आशीष समेत 13 आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी है। 
इस केस के 14 आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने तीन जनवरी को ही सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आशीष मिश्र समेत 13 आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत में डिस्चार्ज अर्जियां दाखिल की थी। जिला जज ने मुकदमे को सुनवाई के लिए प्रथम अपर जिला जज की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को अदालत ने डिस्चार्ज अर्जियों पर अपना फैसला सुनाते हुए मंत्री पुत्र आशीष मिश्र समेत 13 आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए छह दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की थी। अदालत ने सभी आरोपियों को जेल से तलब किया।

No comments:

Post a Comment