Wednesday 26 April 2023

27 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश और दुनिया का मौसम अत्यंत ही परिवर्तनशील और विनाशकारी रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान केंद्र एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

27 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश और दुनिया का मौसम अत्यंत ही परिवर्तनशील और विनाशकारी रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान केंद्र एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

27 अप्रैल से 5 मई तक मौसम सभी आशाओं के विपरीत सुंदर सुहावना कम गर्मी वाला रहेगा इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य रूप से 44 से 47 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है

जौनपुर और आसपास तथा उत्तर भारत में मौसम में लगातार भयानक परिवर्तन तेज दक्षिणी पश्चिमी पश्चिमी हवाओं के कारण लगातार हल्के घर में मध्यम बादलों के साथ बूंदाबांदी वाला कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा वाला और कहीं कहीं ओलावृष्टि वाला रहेगा और घर चमक वज्रपात के साथ होने वाली वर्षा से धनजन की काफी हानि होगी जबकि इसी दौरान हिमालय क्षेत्र के लेह लद्दाख कारगिल उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश नेपाल भूटान अरुणाचल प्रदेश मैं कल्पना से परे प्रचंड बर्फबारी होगी

दक्षिण भारत में भी बादल वर्षा का क्रम जारी रहेगा विशेष रुप से तमिलनाडु केरल और आंध्र के कुछ भागों में बहुत तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज वर्षा होगी मध्य प्रदेश भागों पर मौसम अधिकतर सूखा और धूप वाला रहेगा किष्किंधा और विनय छात्रों में मौसम गर्म रहेगा पूर्वोत्तर भारत में मौसम वर्षा वाला और सुहावना रहेगा

यह स्थिति 5 मई तक बनी रहेगी 6 मई से मौसम में भयानक गर्मी एक बार फिर प्रारंभ होगी और 15 मई तक गर्मी फिर से चरम पर पहुंच जाएगी और तापमान अधिकतम उत्तरी भारत में मध्य भारत में और ओडिशा छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार में तिरालिस से लेकर 49 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा इस दौरान देश में 2 मध्यम भूकंप बंगाल की खाड़ी अरब सागर में चक्रवात का उत्पन्न होना जैसी घटनाएं होंगी


जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश भागों में ग्रीनलैंड आइसलैंड नॉर्वे फिनलैंड यूक्रेन पोलैंड फ्रांस जर्मनी रूस चीन के उत्तरी भागों जापान गोलियां और तिब्बती भागों में भयानक बर्फबारी तेज भूस्खलन और ग्लेशियरों का प्रचंड रूप में टूटना जारी रहेगा जबकि मृत घाटी अरब प्रायद्वीप और पाकिस्तान के अनेक भागों में कांगो अमेजन बेसिन में भयंकर गर्मी पड़ेगी इंडोनेशिया मलेशिया ताइवान फिलीपींस ग्वाटेमाला पराग्वे दक्षिण पूर्व एशिया भयानक और भूकंप 6 से 8 तीव्रता वाले से आक्रांत रहेगा यूरोप अमेरिका और एशिया के ज्वालामुखी विस्फोट होगा l

मध्यप्र का ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और अंटार्कटिक महाद्वीप में गर्मी का मौसम समाप्त होगा और ठंडी का मौसम शुरू होगा कुछ स्थानों पर प्रसिद्ध चक्रवात अंटार्कटिका में आएंगे यह सभी लाली लाल देना प्रभाव बर्फबारी के चक्र में परिवर्तन चालीसा हवाओ ठंडी और गर्म जलधारा तथा हिमालय और तिब्बत पर होने वाले परिवर्तन के साथ चक्रवाती विक्षोभ उसे उत्पन्न होगा लेकिन सबसे बड़ा कारण मानव कृत परिवर्तन और भौतिक प्रगति होगी जिससे मानव बाज नहीं आएगा

No comments:

Post a Comment