Thursday 27 April 2023

प्रेस नोट/एडवाइजरी जनपद खीरी दिनांक 27.04.2023**दिनांक- 28.04.2023 को समय 13.00 बजे मा0 मुख्यमन्त्री जी के कार्यक्रम के अन्तर्गत ट्रैफिक प्लान जनपद खीरी*

*प्रेस नोट/एडवाइजरी जनपद खीरी दिनांक 27.04.2023*

*दिनांक- 28.04.2023 को समय 13.00 बजे मा0 मुख्यमन्त्री जी के कार्यक्रम के अन्तर्गत ट्रैफिक प्लान जनपद खीरी*

मा0 मुख्यमन्त्री जी उ0 प्र0  योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक- 28.04.2023 को जनपद लखीमपुर खीरी के जीआईसी ग्राउण्ड में समय 13.00 बजे से एक जनसभा को सम्बोधित किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । मा0 मुख्यमन्त्री जी के उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद लखीमपुर खीरी शहर क्षेत्र में यातायत व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्न यातायत प्रबंधन जैसे पार्किंग स्थल, डायवर्जन, बैरियर व अन्य यातायात प्रबंधन के व्यापक प्रबंध किये गये हैं जिनका विवरण निम्नवत है ।

*पार्किंग*
पार्किंगः- 01- मण्डी समिति परिसर राजापुरः- रामापुर, खीरी, ओयल, गोला, बेहजम की ओर से आने वाले छोटे 04 पहिया वाहन  व बसें मण्डी समिति परिसर राजापुर में पार्क करायी जायेंगी ।
पार्किंगः- 02- बिलोबी हालः- निघासन व पलिया की ओर से आने वाले सभी छोटे चार पहिया वाहन  मेला मैदान, इमली तिराहा होते हुए बिलोबी हाल में पार्क कराये जायेंगे । पार्किंग भर जाने के पश्चात वाहनों को पुराना एसपी बंगला में पार्क कराया जायेगा ।
पार्किंगः- 03- पुराना एसपी बंगलाः- निघासन व पलिया की ओर से आने वाले सभी बसों को   मेला मैदान, इमली तिराहा होते हुए पुराना एसपी बंगला में पार्क कराये जायेंगे ।
पार्किंगः- 04- VVIP पार्किंग विकास भवनः- वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग विकास भवन परिसर में करायी जायेगी । वीवीआईपी पार्किंग भर जाने के पश्चात सभी वाहनों को कम्फर्ट-इन होटल के बगल में पार्क कराया जायेगा । 
पार्किंगः- 05- VIP पार्किंग होटल कम्फर्ट-इन के बगल  में -  वीवीआईपी पार्किंग भर जाने के पश्चात सभी वाहनों को कम्फर्ट-इन होटल के बगल में पार्क कराया जायेगा ।
 
*रूट डायवर्जन*
1- राजापुर से शहर की तरफ ने वाले वाहन सौजन्या तिराहा, डीसी रोड, नौरंगाबाद तिराहा, शाहपुरा कोठी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।
2- एलआरपी तथा गोला की ओर से आने वाले वाहन जिन्हे रोडवेज व राजापुर की ओर जाना है वह हीरालाल धर्मशाला से सदर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

*परिवहन निगम की बसों का संचालन*

1- ऐरा, धौरहरा, रुपईडिहा, लगुचा, लहरपुर मार्ग की बसें राजापुर चौराहा से संचालित की जायेंगी ।
2- गोला, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर एवं लखनऊ मार्ग की बस सेवें एलआरपी चौराहा से संचालित की जायेंगी ।

*नोटः- परिवहन निगम की सभी बसें प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक एलआरपी व राजापुर तक ही आयेंगी शहर के अन्दर सभी बसों को प्रतिबंधित किया गया है ।* 

*बैरियर*
1- बैरियर-1- सौजन्या तिराहाः- यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु प्रथम बैरियर सौजन्या तिराहा पर लगाया गया है ।
2- बैरियर-2- हीरालाल धर्मशालाः- यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु द्वितीय बैरियर हीरालाल धर्मशाला पर लगाया गया है ।
3- बैरियर-3- ईसाई कब्रिस्तानः- यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु तृतीय बैरियर ईसाई कब्रिस्तान  पर 
लगाया गया है ।
4- बैरियर-4- विकास भवन के सामनेः- यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु चतुर्थ  बैरियर विकास भवन के सामने लगाया गया है ।

*नोटः- कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु व्यापक यातायात प्रबन्ध कराते हुए यातायात व्यवस्था डियूटियां लगी गयी हैं । यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में सहयोग हेतु एक टो क्रेन मय चालक व एक यातायात पुलिस कर्मी के पुलिस लाइन परिसर में मौजूद रहेंगे जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा।*

No comments:

Post a Comment