Thursday 11 May 2023

*1 मई से 4 मई के बीच जौनपुर और आसपास 100 वर्षों का वर्षा का कीर्तिमान टूटा*

 *1 मई से 4 मई के बीच जौनपुर और आसपास 100 वर्षों का वर्षा का कीर्तिमान टूटा*

25 अप्रैल से 5 मई तक वर्षा की सभी भविष्यवाणी हिंदुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित आकलन के अनुसार शत प्रतिशत सही हुआ

3 मई और 4 मई को 24 घंटों में मिलाकर 25 मिलीलीटर पानी बरसा

इस समय अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है जबकि 3 मई के दिन सामान्य रूप से 43तिरालिस डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और न्यूनतम तापमान रहना चाहिए

पिछले वर्ष आज का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस था

4 मई को भोर में 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक लगातार वर्षा हुई और दिन भर छुटपुट वर्षा जारी रहेगी

5 मई को आखरी बार मौसम सुहावना बादलों से भरा और बूंदाबांदी का यह साफ रहेगा उसके बाद मौसम तेजी से बदल जाएगा

इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 55 से 100 के बीच है जो आजकल के हिसाब से बहुत ही उत्तम मानी जाती है जबकि 25 अप्रैल के पहले व गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच था इस समय पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा भी बहुत उत्तम है

Pichhle 100 varshon se bhi adhik samay mein 1 मई से 4 मई के बीच 31 मिलीलीटर वर्षा कभी नहीं हुई हैं इस वर्षा का दूरगामी प्रभाव मानसून पर भी पड़ेगा जो बहुत कम या बहुत अधिक हो सकता है

6 मई से प्रचंड गर्मी फिर से शुरू हो जाएगी और तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 41 और न्यूनतम तापमान 20 से बढ़कर 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा

आने वाले 10 दिनों में मौसम पूरी तरह साफ बहुत ही गर्म और लूं वाला रहेगा 15 से 16 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा

*इस वर्ष सारी वर्षा भयंकर गरज चमक और भीषण वज्रपात के साथ हुआ है यह भी एक कीर्तिमान है और सारी वर्षा झंझावात के बीच हुई है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञान अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक हल्का सवाल मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*
[5/4, 06:25] Dr. Dileep Singh: कुछ समाचार पत्रों को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने हमारी मौसम की भविष्यवाणी और आकलन को प्रमुखता के साथ छापा और सुबह एक एक अक्षर सही हुआ दो-तीन समाचार पत्र जिनके तथाकथित विश्वविख्यात मौसम वैज्ञानिक अपने घरों में बैठकर मौसम के आकलन और भविष्यवाणी करते हैं वह पूरी तरह से गलत सिद्ध हुआ

हमारे केंद्र के मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान के द्वारा खेती किसानी बागवानी से जुड़े हुए लोगों के से लेकर विवाह बारात लग्न सब को फायदा हुआ कल हमारे सभी परिचितों और मानने वालों ने अपने सारे शुभ कार्य शाम 5:00 बजे तक संपन्न करा लिया और उनका काम बिना किसी विघ्न बाधा के पूरा हुआ जो लोग नहीं माने उनका पूरा कार्यक्रम बिल्कुल बेकार हो गया

आगामी मौसम 6 से लेकर 16 मई तक साफ सुथरा बहुत गर्म वाला तेज पछुआ हवा वाला रहेगा और 20 मई के आसपास मौसम एक बार फिर से बदलेगा अप्रैल और मई में होने वाली वर्षा कब मानसून पर गहरा असर पड़ेगा क्योंकि यह वर्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में हुई है

मई और जून में आने वाले मौसम में भयंकर गर्मी बीच-बीच में झंझावात भयंकर गरज चमक के साथ कुछ तेज वर्षा और वज्रपात से भीषण हानि और परिवर्तन होगा और पहले भी बार-बार इन सब की सूचना विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करके दिया था इसके पहले 3 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मौसम के पूरी तरह सुखा साथ भयंकर गर्म रहने और लू चलने की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई थी मई के अंत और जून के महीने में पूरी दुनिया को प्रबल चक्रवात आंधी तूफान बवंडर का और कुछ भयंकर भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट का प्राकृतिक आपदा रोग महामारी का अंतरिक्ष से होने वाली भयंकर हलचल का सामना करना पड़ेगा यूरोप अमेरिका कांगो बेसिन अमेजन बेसिन यूरोप में पराग्वे अर्जेंटीना चीन दक्षिण पूर्व एशिया और जापान में कहीं-कहीं भीषण बाढ़ वर्षा का सामना करना पड़ेगा

जून और जुलाई में अमेरिका भारत चीन यूरोप के 30 भाग और अमेरिका के दोनों किनारों पर हवाई दीप समूह और दक्षिण पूर्वी एशिया फिलीपींस ताइवान के आसपास कुछ महा चक्रवात बहुत लंबे व्यास में आएंगे जिनकी गति सीमा 140 से लेकर 300 किलोमीटर तक हो सकती है कुछ प्रबल सुनामी लहरों की भी आशंका है डॉ दिलीप कुमार सिंह


 पूरी दुनिया में पड़ेगासूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का महा भयानक असर डॉ दिलीप कुमार सिंह वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

जब कभी भी 15 दिनों के अंदर में दो ग्रहण पढ़ते हैं तो उसका विनाशकारी परिणाम पूरी दुनिया को झेलना ही पड़ता है 20 अप्रैल को सूर्यग्रहण और फिर 5 मई को चंद्रग्रहण के भयंकर और विनाशकारी परिणाम से मैंने पूरी दुनिया को पहले ही अवगत करा दिया था कि मई जून और जुलाई पूरी दुनिया के लिए अत्यंत भयंकर और विनाशकारी सिद्ध होंगे और सभी महासागरों में और बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में एक महा भयानक चक्रवात भारत में ही पैदा होगा पूरी दुनिया में उथल-पुथल मर जाएगी और हाहाकार मच जाएगा और बिल्कुल वही पूरी दुनिया में हो रहा है

इस ग्रहण का सबसे विशाल और बुरा असर पाकिस्तान संयुक्त राज्य अमेरिका सोवियत रूस चीन दक्षिण पूर्वी एशिया और न्यूजीलैंड यूरोप के अनेक देशों में पड़ना निश्चित है पाकिस्तान में भयानक उत्तल पुथल भीषण मारकाट गृह युद्ध की स्थितियां और सैनिक शासन लग सकता है जबकि न्यूजीलैंड में भयंकर बाढ़ वर्षा से प्रचंड तबाही होगी और वहां जल प्रलय की स्थितियां होंगे


भारत के बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवात अनुमान से अधिक खतरनाक होगा लेकिन यह भारत की ओर नाम उड़कर अंडमान निकोबार से होता हुआ म्यांमार और थाईलैंड की ओर निकल जाएगा फिर भी इसका भयानक असर संपूर्ण भारत में पड़ेगा महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर में इसका बहुत ही हल्का सर होगा जबकि केरल तमिलनाडु उड़ीसा बंगाल और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में इसका बहुत घातक और भयानक असर होगा अप्रैल और मई में अभूतपूर्व भर बर्फबारी अमेरिका उत्तरी एशिया यूरोप के भागों और हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र में होगी यूरोप और एशिया में ज्वालामुखी विस्फोट होगा और छोटे-मोटे सैकड़ों भूकंप जबकि मध्यम एक दर्जन हुकम और तीन विनाशकारी भूकंप 8 जून जुलाई में आएंगे बंगाल की खाड़ी में उठने वाला प्रबल चक्रवात दिल्ली बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी काफी जबरदस्त प्रभाव डाल सकता है


भारत में विदेशी ताकतें और देश में छिपे गद्दार तथा दोष देशद्रोही आतंकवादियों नक्सली लोगों और कुछ राजनीतिक दलों के सहयोग से दंगा फसाद करने की अनेक धार्मिक बवाल करने की और सनातन धर्म को पीड़ित प्रचारित करने की जीत और कोशिश करेंगे लेकिन सभी को भारत की सरकार द्वारा बहुत अच्छे ढंग से उत्तर दिया जाएगा और अनेक चेहरे बेनकाब होंगे भारत के बड़े-बड़े राजनेता बड़े बड़े अधिकारी और न्याय विभाग से जुड़े हुए लोगों का बेनकाब हो कर सबके सामने आना और अनेकों का जेल में जाना निश्चित है

बंगाल तमिलनाडु और पंजाब के शासकों का काला चेहरा सामने आएगा और अचानक ही सनातनी और हिंदू धर्म मिलकर एक होगा और प्रबल शक्ति के साथ उठ खड़ा होगा जिसमें सच्चे देशभक्त और सनातनी तथा सच्चे साधु संत महात्मा शामिल होंगे ढोंगी और भोगी साधु संत और राजनेता को जनता अच्छी तरह से पहचान कर अगले चुनाव में निकाल बाहर करेगी उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में और कर्नाटक में भाजपा को सफलता प्राप्त होगी

दक्षिणी अमेरिका में ब्राज़ील अर्जेंटीना बोलोवियो उरुग्वे  पराग्वेऔर चिल्ली की हालत काफी खराब होगी बाबा बागेश्वर और देवकीनंदन ठाकुर का प्रभाव अचानक बहुत अधिक बढ़ जाएगा उन्हें रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंट विपक्षी दल और देश में छुपे आतंकवादी सक्रिय हो जाएंगे और उन पर हमला भी हो सकता है अनेक धार्मिक विवादों में सनातन धर्म की विजय होगी

अंतरिक्ष के अधिकांश अभियान सफल होंगे और जुलाई से दिसंबर तक भारत के अंतरिक्ष अभियान का सुनहरा काल रहेगा कि वह हवाई द्वीप दक्षिण पूर्वी एशिया और पश्चिमी अमेरिका के तटीय भागों में प्रबल चक्रवात आते रहेंगे जबकि स्थली भागों में भयंकर आंधी तूफान वज्रपात और बवंडर का बोलबाला रहेगा सबसे अधिक नुकसान चीन भारत अमेरिका और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अमेरिका का होगा पाकिस्तान का टुकड़े-टुकड़े होना अमेरिका और चीन बचा सकते हैं द केरल स्टोरी अत्यंत लोकप्रिय होगी और सफलता के तमाम मानदंड तोड़कर कमाई का भी कीर्तिमान बनाएगी और आदि पुरुष से भी आगे निकल जाएगी यह दोनों फिल्में कश्मीर पाइल्स के साथ मिलकर सनातन धर्म के एकीकरण और उसके उधर का कारण बनेगी


जुलाई के बाद मोदी जी का पुराना रूप सामने आएगा जब वह अनेक अधूरे कामों को दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरा करने का प्रयास करेंगे इस काम में अमित शाह और योगी तथा असम के मुख्यमंत्री उनके बाएं दाएं हाथ सिद्ध होंगे आतंकवादी कश्मीर में प्रबल होंगे लेकिन महेश से उनका भी सर विनाश होगा पूरी दुनिया में युद्धपोत शीत युद्ध अपराधियों ने अपराध हत्या दंगा फसाद की घटनाएं बढ़ेगी और यूरोप में मुसलमानों के विरुद्ध एक नई लहर उठ खड़ी होगी इस तरह सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का व्यापक असर 5 मई के बाद से ही दिखना शुरू होगा और 31 मई तक गया चरम पर पहुंच जाएगा अनेक नेता मारेंगे जाएंगे और अनेकों की हत्या हो जाएगी जैसा कि मैंने कहा था कि चंद्रग्रहण के बाद 1 हफ्ते तक वातावरण गर्म होता रहेगा फिर अचानक ही भयंकर गर्मी पूरे विश्व में फैल जाएगीडॉ दिलीप कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment