Tuesday 8 October 2024

बिग ब्रेकिंग कानपुर सदर तहसील भू माफिया अपडेट सचेंडी / भीमसेन - गढ़ी**कानपुर सचेंडी ।* सरकारी नवीन परती व कर्बला की जमीन पर बाउंड्री वॉल कर दबंग भू माफियाओं और रसूखदार प्रॉपर्टी डीलर द्वारा करवाया जा रहा है जबरन निर्माण ।

*बिग ब्रेकिंग कानपुर सदर तहसील भू माफिया अपडेट सचेंडी / भीमसेन - गढ़ी*


*कानपुर सचेंडी ।* सरकारी नवीन परती व कर्बला की जमीन पर बाउंड्री वॉल कर दबंग भू माफियाओं और रसूखदार प्रॉपर्टी डीलर द्वारा करवाया जा रहा है जबरन निर्माण ।


*पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा वर्षों पहले जीवन निर्वाह के लिए सरकार द्वारा भूमि हीन निराश्रित लोगों को दी गई थी पट्टे पर सरकारी भूमि भू  जिनको माफिया बिल्डर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा औने पौने दामों में खरीद कर करोड़ों में की जा रही डील,*

सुजानपुर गढ़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश शासन प्रशासन पर गढ़ी निवासी ग्रामीण लगा रहे आरोप जबरन भीमसेन निवासी भू माफिया द्वारा करवाया जा रहा है बाउंड्री वालकर कब्जा प्रशासन दे रहा हूं उनका साथ,

2 दिन पहले हो रही चार बीघे सरकारी पट्टे की भूमि बाउंड्री वाल को ग्रामीणों ने था गिराया वहीं आज फिर हो रहा बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहे कब्जा,


पहले भी दो बार जबरन कब्जा के उद्देश्य से पहुंचे थे दबंग लोग जिस पर क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद नहीं करने दिया था कब्जा वही दो दिनों में सेटिंग गेटिंग कर हो रही बाउंड्री वाल,

सूत्र - *भीमसेन निवासी दबंग भू माफिया द्वारा पूर्व में लगाया गया था भीम सेन क्षेत्र मे सरकारी भूमि पर धर्म कांटा जिसको एसडीएम सदर द्वारा जांच में अवैध घोषित कर मुकदमा लिख कराया गया ध्वंसतीकरण और भू माफिया को भेजा गया था जेल.*

योगी सरकार में सरकारी ग्राम पंचायत5 की भूमि पर हो रहे कब्जे से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की लगाई गुहार वहीं राजस्व विभाग व प्रशासन द्वारा भू माफियाओं को है संरक्षण प्राप्त का लगाया आरोप क्योंकि *पूर्व में मंनंटर खा नामक बुजुर्ग व अन्य ग्रामीणों ने ऊपर से नीचे तक की थी 130,131 आराजी संख्या भूमि की उच्च अधिकारियों से शिकायत* जिस पर मौका मिलते ही सेटिंग कर कर रहे बाउंड्री वॉल साथ ही ग्रामीणों का है कहना वर्षों से हम इस जमीन पर कर्बला डाल रहे हैं और यहाँ जमीनों की कीमत बढ़ते ही दबंग लोग पट्टे हो चारागाह, जलौनी की भूमि , नवीन परती या सड़क से निकल रही खनतीया की भूमि सब औने पौने दामों में खरीदने पर तुले हुए हैं ।

शासन प्रशासन की दर-दर को भटकने को मजबूर सुजानपुर गढ़ी निवासी लोग कोई भी सुनने को नहीं तैयार व्यथा।।

No comments:

Post a Comment