: सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’’ का शुभारम्भ
बहराइच 02 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश के क्रम में दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह‘‘ के शुभारम्भ अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह के जागरूकता रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच श्री गोंड ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। शुद्ध पेयजल का प्रयोग करे। संचारी रोग हवा के माध्यम से फैलता है इसलिए हम सब वातावरण को साफ-सुथरा रखें जिससे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह जागरूकता रैली’’ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैली में शिक्षा विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि पेयजल से सम्बन्धित जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम के टोल फ्री नम्बर 18001800525 तथा एस.डब्लू.एस.एम. के टोल फ्री नम्बर 18001025030 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि दिमागी बुखार एक जानलेवा बीमारी है। यह मच्छरों के काटने एवं दूषित पानी के उपयोग से फैलती है। अधिकांशतः 15 वर्ष की आयु तक के बच्चे इस रोग से ग्रसित होते हैं। उन्होंने बताया कि अचानक तेज़ बुखार आना, मरीज़ के व्यवहार में अचानक परिवर्तन का आना, मरीज़ का पूरी तरह होशो हवास में न होना तथा मरीज़ को पहली बार झटके आना दिमागी बुखार/नवकी बिमारी के लक्षण हैं। यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखाई दे तो उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जायें।
सीएमओ डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की है कि पाईप पेयजल योजना के नल के पानी का उपयोग करें। पाईप लाईन में किसी प्रकार की टूट फूट होने पर तुरन्त मरम्मत कराये जिससे गन्दा पानी पाईप में प्रवेश न कर सके। पाईप पेयजल योजना न होने पर इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प का पानी उपयोग में लाये। हैण्डपम्प के आस-पास साफ-सफाई रखें। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया है कि घर के आस-पास कूड़ा इकट्ठा न होने दें। नालियों का बहाव बना रहे इसके लिये नालियों को साफ रखा जाय, क्योंकि बहते हुए पानी में मच्छर अण्डें नहीं दे पाते हैं।
डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की है कि शौच के लिए शौचालय का उपयोग करें। शौच के बाद व भोजन करने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयें। घर के आस-पास जल निकासी का उचित प्रबन्ध करें जिससे पानी का जमाव न हो। क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर अण्डे देते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। प्रातः एवं सॉयकाल जब मच्छर अधिक सक्रिय होते हैं, उस समय शरीर को पूरा ढक कर रखें। बच्चों को पूरे आस्तीन की कमीज़, फुल पैंट एवं मोज़े पहनायें। जेपनीज़ इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) विषाणु से बचाव के लिए बच्चों को दिमागी बुखार का टीका अवश्य लगवायें। दिमागी बुखार के सम्बन्ध में अपने नज़दीकी अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र से तत्काल सम्पर्क करें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल व डॉ. जयन्त कुमार, डीपीएम सरजू खान, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. विपिन लेखारे सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम व एसएसपी ने परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
प्रश्न पत्रों के रख-रखाव व सीसी टीवी कैमरों की क्रियाशीलता का लिया जायजा
निर्माणाधीन तहसील भवन मोतीपुर के कार्य की प्रगति का भी लिया जायजा
बहराइच 02 अप्रैल। जनपद के 104 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों का रख-रखाव, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्र सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने मिहींपुरवा (मोतीपुर) के निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य को पूर्ण कराये। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तहसील अन्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर केन्द्र पर सीसीटीवी, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते रहे तथा यह सुनिश्ति करें कि बोर्ड परीक्षा के दौरान शासन व बोर्ड के दिशा-निर्देशों का कड़ाई सेे अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसील अन्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 02 से 10 अप्रैल 2022 तक
प्र्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
बहराइच 02 अप्रैल। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को वितरण माह अप्रैल 2022 में प्र्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण 02 से 10 अप्रैल 2022 तक किया जायेगा। वितरण माह अप्रैल 2022 में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योेजना के कार्डधारककों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. (03 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 02 कि.ग्रा. चावल) निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि खाद्यान्न वितरण कार्य ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। परन्तु ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पास मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाती है उन्हें माह अप्रैल की 10 तारीख को मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि उक्त वितरण अवधि में समस्त उचित दर दुकाने प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुली रहेंगी। वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
03 अप्रैल तक जारी किये जायेंगे हेल्पर अधिकार पत्र
बहराइच 02 अप्रैल। 13-स्थानीय प्राधिकारी
निर्वाचन-2022 के मतदान के लिए निरक्षर, अंधे एवं शिथिलॉग मतदाताओं को (मतदान के लिए सहायता) हेल्पर की आवश्यकता के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त प्रपत्र पर घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस घोषणा पत्र में सम्बन्धित मतदाता को अपना नाम व पता दर्शाते हुए सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करना होगा कि मैं निर्वाचनों का संचालन नियम-1961 के नियम-37 ए के अन्तर्गत, निरक्षरता/अन्धता/अन्य शिथिलॉगता के कारण, बैलेट पेपर पढ़ने में अथवा उसमें मत डालने में सक्षम नहीं हूॅ।
यह जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफिसर/अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायतों को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चिन्हीकरण करके निर्धारित प्रपत्र के साथ सहायक एवं निर्वाचक के दो-दो नवीनतम फोटो प्राप्त करके रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से 03 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत कर हेल्पर अधिकार पत्र जारी करायें और सम्बन्धित निर्वाचकों को अपने स्तर से हस्तगत कराना सुनिश्चित भी करें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
नवोदय विद्यालय की कक्षा 09 में प्रवेश हेतु परीक्षा 09 अप्रैल को
बहराइच 02 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय, कीर्तनपुर, बहराइच की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ. अमिता सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में रिक्त सीटों के लिए कक्षा 09 में प्रवेश हेतु पार्श्व प्रवेश परीक्षा 09 अप्रैल 2022 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। डॉ. सक्सेना ने बताया समस्त अभ्यर्थी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट नवोदया डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकाल के दिशा निर्देशों का पालन करने तथा पूर्वान्ह 10ः30 बजे तक परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, कीर्तनपुर, बहराइच पहुॅचने की अपेक्षा की गयी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
: डीएम ने एमएलसी निर्वाचन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
आयोग के दिशा-निर्देशों की दी गयी जानकारी
बहराइच 02 अप्रैल। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी की निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी का 09 अपै्रल 2022 को होने वाले मतदान में पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक का अवधि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। मतदान में बैगनी कलर के पेन का प्रयोग किया जायेगा। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेन, कागज, पानी, बीड़ी, माचिस, गुटखा इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में जारी अन्य दिशा-निर्देशों की भी जानकारी प्रदान की गयी।
उन्होंने यह भी बताया कि 13-स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के मतदान के लिए निरक्षर, अंधे एवं शिथिलॉग मतदाताओं को (मतदान के लिए सहायता) हेल्पर के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त प्रपत्र पर घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस घोषणा पत्र में सम्बन्धित मतदाता को अपना नाम व पता दर्शाते हुए सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करना होगा कि मैं निर्वाचनों का संचालन नियम-1961 के नियम-37 ए के अन्तर्गत, निरक्षरता/अन्धता/अन्य शिथिलॉगता के कारण, बैलेट पेपर पढ़ने में अथवा उसमें मत डालने में सक्षम नहीं हूॅ। सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से 03 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत कर हेल्पर अधिकार पत्र प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र सहित भाजपा से चन्द्रभान सिंह ‘संचित सिंह’ व उर्मिला शुक्ला, बीएसपी से सुखराम प्रजापति, कम्यूनिस्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव व सै. महमूद अली कादरी, समाजवादी पार्टी से इमरान खां व कमलेश्वर तिवारी, राष्ट्रवादी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से राजेश श्रीवास्तव, अपना दल एस से विमल वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
लेखा सम्बन्धी एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
बहराइच 02 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 में विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) अशोक कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मौजूद प्रत्याशियों तथा निर्वाचन एजेण्टों को अन्तिम लेखा दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक के दौरान श्री प्रजापति ने बताया कि अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण हेतु 05 अप्रैल 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक भी आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा 09 अप्रैल 2022 के पूर्व या 09 अप्रैल तक वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय, बहराइच से जॉच कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले।
श्री प्रजापति ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों को नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेण्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-78 के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्यय के लेखों की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है। इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, प्रत्याशी व उनके निर्वाचन एजेण्ट सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
व्यय लेखा प्रस्तृत न करने पर निर्वाचन के अयोग्य घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी
निर्दल प्रत्याशी को आर.ओ. द्वारा जारी की गयी नोटिस
बहराइच 02 अप्रैल। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज के रिटर्निंग आफिसर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी पत्नी नबी अहमद, निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह निर्वाचन व्यय लेखे की जॉच हेतु न तो स्वयं और न ही उनके एजेण्ट/व्यय एजेन्ट द्वारा अब तक वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) के कार्यालय में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। जबकि इस सम्बन्ध में आर.ओ. द्वारा 14 व 17 फरवरी तथा 25 मार्च 2022 को पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया गया है।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा सम्बन्धित को सचेत किया गया है कि निर्वाचन व्यय लेखे की जॉच हेतु तत्काल स्वयं अथवा अपने एजेन्ट के माध्यम से वरिष्ठ कोषाधिकारी/ नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) के कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आपको निर्वाचन के अयोग्य घोषित किये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग को संस्तुति की जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रत्याशी का होगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
No comments:
Post a Comment