खबर चलाने पर पत्रकार पर हुआ हमला
आगरा
मैंने बीते कुछ दिन पहले एक खबर चलाई थी
थाना बरहन के अंतर्गत गांव सल्लगढी की जो के दबंग रनवीर सिंह, वीर सिंह, फतेह सिंह, दरियाव सिंह, गिर्राज सिंह, पुत्र गढ़ चंपा राम ने एक फुटपाथ पर रहने वाले गरीब की झोपड़ी में लगाई थी आग
उसकी कवरेज करने गया था मैं कवरेज करके खबर को प्रकाशित किया और पीड़ित को ले जाकर थाना बरहन मैं तेरी दिलवाई मैंने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई थी
अब उसी बात को लेकर दबंगों ने मुझसे रंजिश मान कर मेरे घर कल रात 7:45 मिनट पर 10 लोग आए और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की है मेरे परिवार के 2 लोगों की हालत गंभीर है
मैंने कल रात में थाना बरहन पुलिस को लिखित तहरीर दी है थाना बरहन पुलिस छोटी धाराओं में चालान कर रही है
पीड़ित पत्रकार अनिल चौधरी
8445818184
No comments:
Post a Comment