Sunday, 3 April 2022

खाकी दास मंदिर से निकाली गई नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कलश शोभायात्रा जिसमें सैकड़ों महिलाएं बच्चे पुरुष हुए शामिल

*💥खाकी दास मंदिर से निकाली गई नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कलश शोभायात्रा जिसमें सैकड़ों महिलाएं बच्चे पुरुष हुए शामिल*
जरवल कस्बा के खाकी दास मंदिर से निकाली गई नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा जिसमें सैकड़ों महिलाएं बच्चे पुरुष हुए शामिल।
जरवल कस्बा के खाकी दास मंदिर से आज कलस यात्रा निकाली गई जो अग्रवाल मोहल्ला, संगत मंदिर से होते हुए मोहल्ला चौक एवं मोहल्ला सराय के हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना के आवास के पास से फिर बाबा खाकी दास मंदिर में संपन्न हुआ।
इस कलस यात्रा में भगवान शिव जी,भारत मां व अन्य झांकियां सजाई गई जो लोगों के मन को प्रफुल्लित कर दिया।
आज रविवार 03/04/2022 को  शाम 07 बजें से संगीत मयी श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।जो रविवार 10/04/2022 चलेगा।


*📝 कैलाश नाथ राना Aum TV 786 न्यूज उत्तर प्रदेश*

No comments:

Post a Comment