15 जून 2022 तक महा भयंकर प्रलयंकारी गर्मी कल्पना से परे पसीना और उमस आज और भी प्रचंड होगा भोर में ही पसीना शुरू हो जाएगा और रात भर जारी रहेगा आज भी वर्षा की कोई आशा नहीं है आसमान में बादल रहेंगे लेकिन इससे गर्मी और उमस और अधिक बढ़ेगी तापमान बढ़कर 45 से 46 डिग्री सेंटीग्रेड तक हवा का दाग 997 मिली मार दृश्यता 10 किलोमीटर अल्ट्रावायलेट अस्तर माध्यम से घातक हवा की गुणवत्ता मध्यम और प्रदूषण गंदगी की मात्रा अधिक रहेगी दक्षिण पूर्व पूर्व की हवा 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रहेगी 15 जून तक नर्क जैसी स्थिति रहेगी केवल 3 या 4 दिन इस बीच अच्छे मिलेंगे इस बात की फिर से चेतावनी दी जाती है[6/1, 19:45] Dr. Dileep Singh: आज का मौसम आज मौसम बहुत ही हाहाकारी और प्रलयंकारी रहेगा इतना ही नहीं यह आज से लेकर और अगले मंगलवार तक मौसम अत्यंत ही उग्र भयानक प्रचंड पसीना और उमस वाला रहेगा लगभग संपूर्ण भारत आग की जलती हुई भट्ठी जैसा दिखेगा हिमालय के कुछ क्षेत्रों को और पूर्वोत्तर के कुछ भागों को छोड़कर सारे देश में महा भयंकर और प्रलयंकारी गर्मी उमस पसीना सबको रुला कर रख देंगे *ऐसा इसलिए भी है कि सूर्य की सतह पर भयंकर विस्फोट से अग्नि ज्वाला 20 से 5000000 किलोमीटर लंबी निकल रहे हैं और काले धब्बे बनने की प्रक्रिया तेज है जो 15 जून तक चलेगी अगर सीधे-सीधे कह दे की गर्मी से राहत 15 जून के बाद मिलेगी तो यही बात बिल्कुल सच होगी*
मौसम का सारांश यह है कि 15 जून तक मौसम में जौनपुर और आसपास का तापमान अधिकतम 44 से 47 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 29 से लेकर 31 डिग्री सेंटीग्रेड बना रहेगा 1 जून से 15 जून के बीच तीन अच्छे दिन मिलेंगे और इन 3 दिनों में आंधी पानी चमक गरज के साथ वर्षा या बूंदाबांदी होगी बाकी दिनों में महा भीषण गर्मी उमस पसीना जारी रहेगा हवा मुख्य रूप से दक्षिण दक्षिण पूर्व या उत्तर उत्तर पूर्व की चलेगी एक बार फिर सभी सरकारी और निजी महान मौसम केंद्रों के विपरीत में और हमारा केंद्र फिर से या घोषणा कर रहा है कि इस वर्ष का मानसून अनिश्चित अनियमित और विलंबित होगा जिस हिसाब से भीषण मूसलाधार वर्षा की बात कही जा रही हैं वह सही नहीं होगी उत्तर उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आने का स्थानों में 15 जून तक तापमान अधिकतम 45 से 50 डिग्री के बीच में रहेगा हिमालय पर्वत को छोड़कर पूरा देश भयंकर गर्मी और पसीने से जूझता रहेगा जौनपुर और आसपास 3 जून से लेकर 7 जून तक महा भयंकर प्रलयंकारी तापमान पसीना उमस जारी रहेगी डॉ दिलीप कुमार सिंह
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो इस बीच चीन अमेरिका और ब्राजील में महा भयंकर प्रलयंकारी बाढ़ वर्षा और जल प्लावन से हजारों लोग मारे जाएंगे और लाखों लोग प्रभावित होंगे अमेरिका मेक्सिको चीन और दक्षिणी यूरोप तथा भारत में कई स्थानों पर भयंकर तूफान चक्रवात ओं का सामना करना होगा और दक्षिण पूर्वी एशिया अमेरिका और जापान में कई महा भयंकर प्रलयंकारी हरीकेन टायफून कार नैनो का जन्म होगा जबकि अंटार्कटिका महाद्वीप और दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी तथा दक्षिण अफ्रीका के भागों में भयंकर ठंड का मौसम रहेगा ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग में गर्मी और न्यूजीलैंड में मौसम की संभावना है
।
आज जौनपुर और आसपास ही नहीं बल्कि भारत के अधिकांश भागों का तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 49 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा जबकि हवा के सापेक्षिक आर्द्रता 90% के उनके ऊपर पहुंच जाने के कारण घनघोर उमस और पसीने से लोग बिलबिला उठेंगे ऊपर से दक्षिण दक्षिण पूर्व की बातें हुई समुद्री हवा शरीर को चिपचिपा बना देगी और शरीर से पसीना सूखे का नहीं एसी कूलर के जैसा और कूलर पंखे जैसा लगेगा और पंखे से ऐसा लगेगा मानो जलती हुई हवा निकल रही है और यह स्थिति कम से कम 7 जून तक जारी रहेगी आज से लेकर 7 जून के बीच एक बार हल्की वर्षा और दो बार आंधी तूफान के प्रचंड योग बन रहे हैं न्यूनतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाने के कारण रात भर कोई आराम नहीं मिलेगा यहां तक कि सुबह चलने वाली तेज आवाज इसकी गति 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा होगी वह भी कोई राहत नहीं दे पाएगी वायु का दाब 1000 से नीचे होने के कारण विचित्र स्थितियां बनेंगी और तेज घुमावदार हवाएं कभी भी चल सकती हैं
महा भयंकर अरु प्रल्यंकर हा हा शंकर भीम भयंकर अग्नि वर्षा जैसी स्थितियां बनेंगे और पूर्वी दक्षिण पूर्वी हवा होने के कारण भोजन और खानपान में भी अत्यधिक सावधानी रखनी होगी हवा की गुणवत्ता भी घट जाएगी और इसका सूचकांक 70 से 110 हो जाएगा जो पहले के 25 से 50 के मुकाबले बहुत ही खराब होगा आसमान में फैली धुंध और हल्के बादल गर्मी और ताप को पसीने और उमस को और भी अधिक बढ़ाएंगे इसलिए परम सावधान रहने की आवश्यकता है दुर्भाग्य से राहत के कोई लक्षण 7 जून तक दिखाई नहीं देते केवल एक या दो दिनों तक हल्की वर्षा तेज हवा के साथ मौसम में थोड़ी राहत रहेगी देश के सरकारी और गैर सरकारी मौसम संस्थान कंप्यूटर इंटरनेट गूगल याहू संबंधी आंकड़े देंगे जो बेहद भ्रामक और गलत सिद्ध होंगे जब तक खुद से घनघोर परिश्रम नहीं करेंगे तब तक कोई भी आकलन और भविष्यवाणी सच नहीं होगी
इसके पहले भी आप लोगों ने देखा कि हमारे चैनल की भविष्यवाणी के अनुसार ही सब कुछ घट रहा है 25 मई को मानसून आने की घोषणा करने वाले भारतीय मौसम विभाग ने 29 मई को केरल में मानसून आने की सूचना भले दे दी लेकिन वास्तव में असली मानसून अभी भी केरल नहीं पहुंचा है बहुत कमजोर हल्का सब मानसून केरल कर्नाटक और गोवा में चल रहा है और यह अपने आप आगे बढ़ने में सक्षम नहीं हैं इसीलिए उत्तरी भारत उत्तर प्रदेश जौनपुर में 17 जून के पहले मानसून आने की आशा न करें और यह 17 जून से 21 जून के बीच कभी भी आ सकता है क्योंकि मानसून की स्थिति कभी भी बदल जाएगी
इसके पहले भी मौसम सौर मंडल पृथ्वी ग्रह और अनंत अंतरिक्ष की सारी भविष्यवाणियां ईश्वर कृपा से सही हो रही हैं 46 वर्षों का दीर्घकाल और लाखों भविष्यवाणीयों के सच होने की दर 99% है वह ईश्वर की एक चमत्कारिक देन है और हमारी गण तथा सूक्ष्म करना और आप सभी लोगों के स्नेह आशीर्वाद का फल है इसके पहले जब गुजरात टाइटंस को मैंने आईपीएल विजेता बनने के बाद की तो किसी को विश्वास नहीं था लेकिन वैसा ही हुआ अभी जो परिस्थितियां बन रही है उसमें 15 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में एक महा चक्रवात उत्पन्न हो सकता है देश दुनिया के अधिकांश भाग प्रचंड गर्मी से इस समय जल रहे हैं अमेरिका और मेक्सिको के अनेक भागों में मृत घाटी में अरब प्रायद्वीप और पाकिस्तान में तमाम स्थानों का तापमान 50 से लेकर 53 डिग्री सेंटीग्रेड के विकराल स्तर पर चल रहा है इसलिए 1 सप्ताह बहुत ही सावधानी के साथ बिताना होगा ईश्वर सभी का कल्याण करें जय श्री राम
डॉ दिलीप कुमार सिंह साथ में सभी महा विद्वान सदस्यगण अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
[6/1, 19:47] Dr. Dileep Singh: आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहा हवा की गुणवत्ता मध्यम रही अल्ट्रावायलेट किरणों का स्तर मध्यम रहा और हवा की गति 7 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण दक्षिण पूर्व दिशा की ओर है जबकि वायु का दाब 998 मिली बार है जो कम होने के कारण 15 जून तक भयंकर गर्मी भयंकर पसीना और उमस के साथ बीच-बीच में आज की तरह तेज हवाएं आंधी बवंडर तीन चार बार आना निश्चित है और दो तीन बार वर्षा भी बिजली की गरज चमक के साथ होना निश्चित है लेकिन यह भी निश्चित है कि गर्मी 10 जून तक तो बहुत भयंकर रहेगी उसके बाद भी 15 जून तक पड़ेगी और भारतीय ज्योतिष पंचांग के अनुसार मानसून 17 जून से जून के बीच कभी भी आ सकता है
No comments:
Post a Comment