*सीएम भजन लाल ने एसडीएम छोटू लाल पर लिया एक्शन*
राजस्थान में एक एसडीएम छोटू लाल शर्मा को पेट्रोलपंप कर्मचारी को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्शन लिया है। एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, भीलवाड़ा में एक CNG पंप स्टाफ को थप्पड़ मारने के आरोप में एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। इस थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
*गुरुवार देर रात जारी हुआ आदेश*
राजस्थान के पर्सनल डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक आदेश पारित किया और एसडीएम छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया। शर्मा प्रतापगढ़ में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर तैनात थे। ऑर्डर में कहा गया है कि सस्पेंशन के दौरान शर्मा जयपुर में पर्सनल डिपार्टमेंट के सेक्रेटेरिएट से जुड़े रहेंगे।
*क्यों हुआ ये एक्शन*
ये एक्शन तब लिया गया जब बुधवार को छोटूलाल शर्मा और एक कर्मचारी के झगड़े का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ।एसडीएम ने पेट्रोलपंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई।
*में एसडीएम हूँ यहां का*
भीलवाड़ा (राजस्थान) -- मैं एसडीएम हूं यहाँ का। अरे एसडीएम हो मतलब जनता के नौकर हो। माई बाप नहीं हो,माई बाप बनोगे तो ऐसे ही होगा।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एसडीएम विवाद से चर्चा में आया हो।आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा
का विवादों से पुराना नाता रहा है,ख़ुद को खुदा समझता है।
बात तक करने की तमीज नही है इसको,पढ़ लिखकर भी जाहिल जपट है।इसने शुरुआत किया खत्म आम आदमी ने किया।
अब मेहरारु के पल्लू में छिप रहा है
कह रहा है कि पेट्रोल पंप वाले ने इसकी लुगाई को आँख मारी है।
जबकि वहाँ लगे क्लोज़ सर्किट टेलीविजन कैमरे में इसकी सारी घटिया सोच समझ और गुंडागर्दी क़ैद हुई है कि कैसे बेचारे को बार बार बेइज्जत कर रहा है,धमका रहा है,गालियाँ दे रहा है, धौंस दिखा रहा है, यहां तक की मार रहा है दोनों ही कर्मचारियों को। उसके बाद कर्मचारियों ने इसको थोड़ा सा धोया है।
भजन लाल शर्मा का अधिकारी बेकाबू है।गुंडे मवाली से अधिक जनता को इससे खौफ लग रहा है।
No comments:
Post a Comment