आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा हमारे केंद्र के द्वारा 1 अक्टूबर को ही बता दिया गया था कि 7 अक्टूबर तक मानसून पूरे भारत से विदा हो जाएगा और 7को ही मानसून विदा हो गया।
इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 250-300के बीच बना रहेगा अभी 15 दिन तक भयंकर रोग बीमारियां सर्दी खांसी जुखाम बुखार टाइफाइड डायरिया जैसे रोग फैलेंगे इस समय कच्ची सब्जियां सलाद खाना खतरनाक है 15 दिन बाद धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
7 अक्टूबर के बाद अगली वर्षा 27-31 अक्टूबर में हो सकती हैं इसके बाद नवंबर में होगी और सूखा ठंडा सुहावना मौसम पूरे अक्टूबर भर रहेगा दिन में मौसम सुहाना हल्का गर्म और रात तथा भोर में ठंडा रहेगा और यह ठंड 1 सप्ताह स्थिर रहकर आगे बढ़ती चली जाएगी ।
आज से चार-पांच दिनों तक जौनपुर पूर्वांचल और उत्तर भारत में मध्यम घने बादलों और गंदगी कोहरे की चादर के कारण बादल पटाखे आतिशबाजी संघनन वाष्पन और बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से उठ रही गर्म हवाओं के कारण बन रहे हैं 27 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक एक बार बूंदाबांदी हल्की मध्यम कहीं-कहीं तेज वर्षा का योग बन सकता है इससे हवा की दिशा बदल कर पूर्वी पूर्वी उत्तरी हो जाएगी।
इसी बीच दक्षिण भारत विशेष कर तमिलनाडु केरल कर्नाटक और महाराष्ट्र में भयंकर आंधी पानी तूफान के साथ जारी रहेगी
[10/21, 4:19 PM] Dr Dileep Kumar singh: दीपावली के पहले और दीपावली के बाद प्रदूषण और जहरीली हवा की स्थिति
जौनपुर और जौनपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में दिवाली के एक सप्ताह पहले और दिवाली के बाद में प्रमाणिक निरीक्षण के फलस्वरूप निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए
वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले कई दिनों से 19 अक्टूबर तक 220 से 260 थी दीपावली के बाद 20 और 21 को 260 से 300 के बीच हो गई
प्रदूषण और जहरीली हवा की मात्रा में थोड़ी बहुत वृद्धि हुई लेकिन ज्यादा नहीं जैसे की आशंका व्यक्त की गई थी
पराबैंगनी करने की स्थिति पहले 5 से 7 प्रति दीपावली के बाद यह घटकर 3 से 4 तक आ गए
दिवाली के पहले धुंध भरा वातावरण गहरा धुंध वाला हो गया और ढूंढ कोहरा की गहरी परत छा गई आसमान धुंधला हो गया
यह स्थिति अगले 24 घंटे में बढ़ेगी और 24 अक्टूबर तक घटकर सामान्य स्थिति में आ जाएगी अर्थात 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 के बीच रहेगा 27-31 अक्टूबर तक वर्षा की प्रबल संभावना है और वर्षा होने के बाद ही यह प्रदूषण कुहासा कचरा साफ होगा
23 और 24 अक्टूबर को यह चरम पर रहेगी जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 320 तक पहुंच जाएगा 24 तक यह घटकर 200 से 240 हो जाएगा हवा की दिशा पूर्वी उत्तरी पूर्वी से बदलकर पश्चिमी उत्तर पश्चिमी हो गई है।
एक सप्ताह के अंदर हल्की मध्यम कहीं-कहीं तेज वर्षा होने और वातावरण के साफ होने की प्रबल संभावना है अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हमारे केंद्र द्वारा बता दिया गया था कि 7 अक्टूबर के बाद 26 अक्टूबर तक संपूर्ण उत्तर भारत जौनपुर और पूर्वांचल में कोई वर्षा नहीं होगी और वही हुआ लेकिन 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच कभी भी बूंदाबादी हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है ।
No comments:
Post a Comment