*आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक हुई संपन्न*
*_(उपेन्द्र श्रीवास्तव)_*
जौनपुर -- नगर के तारापुर क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करने के साथ साथ डॉ. सिंह ने चल रहे सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की, और कहा कि आगे भी सतत सदस्यता अभियान चलाने के लिए बूथ स्तर पर,गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के संघर्षों को बताएं,और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी आगामी नगर पालिका परिषद / पंचायत के चुनावों में जनपद के सभी वार्डों से प्रत्याशी उतारेगी और ज्यादा से ज्यादा वार्डों व अध्यक्ष पद पर जीत भी हासिल करेगी,जिसके लिए सभी अभी से जुट जाएं।
बैठक में अपने विचार रखने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. एस. ए. रिजवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदीप तिवारी, महेंद्र विश्वकर्मा, उपेन्द्र श्रीवास्तव, अख्तर अली, मोहम्मद सलीम, विनय कुमार यादव, बंटी यादव, नागेन्द्र कुमार यादव, समरजीत यादव, सुनील दूबे, रानू,अमरेन्द्र श्रीवास्तव, निसार अहमद, व तारिक खान रहे।
No comments:
Post a Comment