Tuesday, 6 December 2022

तहसील बेहट में आयोजित समाधान दिवस में ए डी एम (प्रशासन) व एस डी एम बेहट ने सुनी समस्याएं*

*तहसील बेहट में आयोजित समाधान दिवस में ए डी एम (प्रशासन) व एस डी एम बेहट ने सुनी समस्याएं*




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस आज तहसील बेहट में आयोजित हुआ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में ए डी एम(प्रशासन) अर्चना द्विवेदी व एस डी एम बेहट ने आम जन की समस्याऐ सुनी आज कुल 41 शिकायते आई जिनमे से किसका भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। अबाबाकरपुर नौगावां के ग्राम प्रधान ने P.W.D से गांव में जर्जर हो चुकी सड़क के  जल्द से जल्द नवीनीकरण की मांग की मो इरफान ने अलाउद्दीनपुर बांस में ग्राम सामाज की भूमि से अवैध खनन रोको जाने की शिकायत की हुसैनमलक की बबीता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न दिए जाने को लेकर ग्राम सचिव बिजेंदर तोमर के विरुद्ध शिकायत की कमालपुर के सेठपाल ने अवैध कब्जा हटवाए जाने को शिकायत की।समाधान दिवस में तहसीलदार प्रकाश सिंह नायब तहसीलदार अनिल कुमार  co बेहट मुनीश चंद तथा अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट सुभान मलिक*

No comments:

Post a Comment