Tuesday 18 April 2023

पूरे देश में भयंकर गर्मी के साथ मौसम में एक बार फिर से होगा परिवर्तन पूरे भारत में भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है लेकिन जल्दी ही दक्षिणा और दक्षिण पश्चिम भारत में लक्ष दीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 19 मार्च से और पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में 20 मार्च से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होगा और पूरे देश में बादल छा जाएंगे*

*पूरे देश में भयंकर गर्मी के साथ मौसम में एक बार फिर से होगा परिवर्तन पूरे भारत में भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है लेकिन जल्दी ही दक्षिणा और दक्षिण पश्चिम भारत में लक्ष दीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 19 मार्च से और पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में 20 मार्च से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होगा और पूरे देश में बादल छा जाएंगे*

*जल्दी ही पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत भी बादलों की चपेट में आ जाएगा और इस प्रकार दो-तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान जो पश्चिम उत्तर मध्य भारत जौनपुर वाराणसी और आसपास तथा मध्य प्रदेश उड़ीसा और महाराष्ट्र में तिरालिस से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस चल रहा है वह गिरकर 37 से 42 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा केरल कर्नाटक तमिलनाडु गोवा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गर्मी तो प्रचंड रहेगी लेकिन तापमान 35 से 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा पूरे भारत में तेज हवा आंधी बवंडर और बूंदा बादी तथा हल्की वर्षा का क्रम 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा विशेषकर राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली नोएडा और आसपास तथा कुछ अन्य भागों में तेज आंधी आने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं*


*जौनपुर वाराणसी सोनभद्र मिर्जापुर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या आजमगढ़ गाजीपुर चंदौली मुगलसराय अंबेडकर नगर प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में 18 1920 को महा भयंकर परी गर्मी और तेज सुखी पछुआ हवाएं और अंधड़ चलेंगे 20 अप्रैल को यहां पर बादल दिखना शुरू हो जाएंगे और 21 22 को तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा लेकिन अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी होगी अथवा मौसम सूखा ही रहेगा लेकिन बादल हर जगह अवश्य होंगे इन दो-तीन दिनों में खेती बारी से संबंधित लोगों को अपनी मराई कटाई का काम संपन्न कर लेना चाहिए*

*22 अप्रैल के बाद तापमान थोड़ा बहुत नियंत्रण में रहेगा लेकिन जल्दी ही या फिर तेजी से बढ़ने लगेगा और 1 सप्ताह के अंदर पिछले स्तर को प्राप्त कर लेगा और एक बार फिर से संपूर्ण भारत में प्रचंड गर्मी भयंकर रूप सुखी पछुआ हवाएं और अत्यंत विकराल मौसम का योग बन रहा है इसी बीच आर्द्रता के अत्यधिक कम होकर 9% और अधिकतम 35 से 40% हो जाने के कारण गर्मी और भी भयंकर प्रतीत हो रही है अगर तापमान 45 डिग्री है तो उसका अनुभव 50 डिग्री सेल्सियस के बराबर हो रहा है इसी बीच अच्छा यह है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी अच्छा बना हुआ है और यह 80 से लेकर 120 के आसपास है जो कि वर्तमान समय में बहुत अच्छा माना जाता है पराबैंगनी किरणों का स्तर इस बीच घातक बना रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र*

No comments:

Post a Comment