Sunday 11 August 2024

आरएसपी इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम!

आरएसपी इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम!
स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी---- आर०एस०पी० इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय क्रमि मुक्त कार्यक्रम मनाया गया जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रधानाचार्ययों एवं  अध्यापकों कों क्रमि मुक्त टैबलेट का वितरण किया गया तथा साथ ही साथ किस प्रकार हम विद्यालय में रहकर छात्र-छात्राओं को पेट के क्रमि से बचा सकते हैं तथा इससे उन्हें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं इस पर विचार विमर्श किया गया  इस कार्यक्रम में नरावली से आए प्रधानाचार्य राम सिंह,किसान इंटर कॉलेज महमूदपुर की प्रधानाचार्या  डॉ चन्द्र कुमुद चौहान, मानसिंह, आरएसपी इंटर कॉलेज से वरिष्ठ जीव विज्ञान अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक आदि ने इस क्रमि के बारे में विस्ता
र से बताया तथा इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी l कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, पीटीआई विजेंद्र सिंह, मोहक दीक्षित,ओमेंद्र कुमार त्यागी,पंकज छाबड़ा रघुवीर सिंह,उपेश गौतम आदि  उपस्थित रहे l

News no 2

स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी----बढ़ते जंगली जानवरों के हमलों के बीच बीती रात एक और ऐसी ही घटना हुई जिसके अंतर्गत स्थानीय शिवाजी मार्केट जाली वाला मंदिर निवासी राहुल वर्मा (31) पुत्र सुनील कुमार जो कि बीती रात बाइक द्वारा बूढ़नपुर से वापस लोट रहा था पर ग्राम कुरी के निकट एक गुलदार ने हमला कर दिया जिसकी जद से राहुल बामशुकिल निकला और घर आकर अपनी आप बीती परिजनों को बताई जिसके बाद घायल राहुल का इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया।
News no 3
थाना स्योहारा में समाधान दिवस मैं फरियादियों की समस्याओं का समाधान!
स्योहारा डॉ०उस्मान ज़ैदी---- स्थानीय थाने में समाधान दिवस मे13,शिकायते इसमें से 9, शिकायते राजस्व विभाग की जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित  तथा चार शिकायतें मारपीट को लेकर पुलिस से संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर रवाना किया गया समस्याओं का निपटारा हेतु बल देने के उद्देश्य से फरियादियों की तसल्ली बख्श बखूबी अंजाम दिया गया मौके पर नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जगह-जगह जाकर निपटारा कराने का भरसक प्रयास किया!

No comments:

Post a Comment