हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर की भयानक चेतावनी -डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक
पूर्वांचल और आसपास लगातार 27 घंटे तक प्रबल चक्रवात मोंथा के भीषण प्रभाव से भारी से बहुत भारी वर्षा होगी यह आज 4:00 से लेकर और कल 31 अक्टूबर तक सुबह 7:00 तक लगातार होगा और समय बढ़ने के साथ वर्षा तेज और विकराल तथा भयंकर होती जाएगी झंझा झकोर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत की चमक और गरज से सारा वातावरण भर जाएगा और तेज तूफानी हवाएं हाहाकार मचा देंगी
कल 31 अक्टूबर को दोपहर के बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार होने की आशा है इसके बाद 1 नवंबर तक इस चक्रवात का प्रभाव पूरी तरह समाप्त हो जाएगा जौनपुर और पूर्वांचल के अलावा इस चक्रवर्ती प्रभाव का असर संपूर्ण दक्षिण भारत महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश उड़ीसा बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार पूर्वोत्तर भारत बंगाल पर पढ़ चुका है और यह 2 नवंबर तक नेपाल में प्रवेश करते हुए तिब्बत में समाप्त हो जाएगा
पिछले 48 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आप लोगों को 20 दिन से इस माह भयानक तूफान की चेतावनी दी जा रही थी जो ईश्वर की कृपा से एक एक अक्षर सही हुई आज जौनपुर और जौनपुर के आसपास के सभी जनपदों में पूर्वांचल और आसपास 50 से लेकर 100 मिलीमीटर के बीच वर्षा होने से बड़ा भयानक दृश्य पैदा हो जाए यह भी कुछ इसका उपाय कर सकते हैं तो सावधान रहें खुद को बचाए लोगों को भी बचाएं ।
इस महा चक्रवात के प्रभाव से संपूर्ण देश का मौसम अचानक ही बदल जाएगा और बच्ची खुशी गर्मी और उमेश पूरी तरह गायब हो जाएगी और एक लंबी 5 महीने तक चलने वाली भीषण ठंड प्रारंभ होगी और यह अहंकार मचान देगी यह सभी बातें जनवरी 2025 में वर्ष भर की भविष्यवाणी में पहले भी कर दी गई थी इस पर किसी को विश्वास नहीं था लेकिन सब की सब पूरी तरह सही हुई अधिकतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस जबलपुर और आसपास सर्किल भी तापमान लगभग इतना ही रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 से 100 के बीच और जहरीली हवा और प्रदूषण की मात्रा बहुत कम रहेगी
No comments:
Post a Comment