--- 7 कब्जाधारियों से मुक्त कराई गई तालाब की भूमि
नांगल सोती
अभिपुरा में योगी सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा। राजस्व टीम ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बनाने वाले की कार्रवाई करते भूमि को कब्जमुक्त कराया। इस दौरान मोके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
नांगल थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर अभी उर्फ़ अभिपुरा में गांव के समीप खसरा नम्बर 175 में 0. 316 हेक्टेयर रकबे में सरकारी तालाब दर्ज है। इस तालाब के कुछ भाग पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा करते हुए मकान, पशुशाला, टीन शेड और शौचालय बना लिए थे। जिसकी कुछ ग्रामीणों ने डीएम सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसके बाद राजस्व प्रशासन ने सुरेन्द्र कुमार, धीर सिंह, रवि, रतन, कोमल सिंह, सुरेश कुमार, पवन कुमार को बेदखली के नोटीस तामील कराये थे। नोटिस तामील होने के बाद भी इन अवैध कब्जाधारकों ने तालाब की भूमि से अपना अतिक्रमण नही हटाया। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने इन कब्जाधारकों के मकानों, पशुशाला, शौचालयों पर बुलडोजर चलाकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह और हल्का लेखपाल अमरीश कुमार ने बताया की प्रथम कार्रवाई में 7 लोगो से तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है, अगले क्रम में अन्य कब्जाधरकों से तालाब की भूमि कब्जमुक्त कराई जायेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से इन कब्जाधारकों में हड़कम्प मचा हुआ था लेकिन भारी पुलिस बल देखकर कोई भी विरोध करने की हिम्मत नही कर सका। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार, लेखपाल अमरीश कुमार, लेखपाल विकास कुमार, लेखपाल रवि कुमार सहित नांगल थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह के नेतृव नांगल, मंडावली, किरतपुर, मण्डाव
No comments:
Post a Comment