Friday, 2 December 2022

सफाई समय से ना होने पर गांव के रास्ते की नालियाँ बनी बीमारी का अड्डा

सफाई समय से ना होने पर गांव के रास्ते की नालियाँ बनी बीमारी का अड्डा
मुकेश कुमार 

थाना मंडावर के ग्राम पंचायत कुंवरपुर चतरभोंज उर्फ़ कोहरपुर का मामला है, आपको बताते चले की जहाँ भारत सरकार स्वच्छ  भारत अभियान चला रही है, वहीँ इस पंचायत के सफाई कर्मचारी इस अभियान को पलिता लगा रहे है, जैसे की सभी जानते की है, की इस बार डेंगू जैसी भयंकर बीमारी ने अपने पैर पसार रखे है, जिसके चलते ग्रामीण हो या शहरी सभी को अपनी चपेट मे ले रखा है, और यह सब बीमारी गंदिगी रहने के कारण फ़ैल रही है, आप सभी जानते है की ग्रामीण क्षेत्र मे जितने भी सफाई कर्मी लगे हुए है, दो चार को छोड़ कर सभी अपनी ड्यूटी करने से जी चुराते है, और अपना काम पूरा नहीं करते इसमें इनका सबसे ज्यादा सहयोग ग्राम प्रधान का रहता है, यही सब देखने को मिला गांव मिरापुर खादर मे इस गांव मे सफाई ज़ब होती है या तो कोई ग्रामीण शिकायत करे या फोन कर के इन्हे बुलाना पड़ता है, और तो और अगर ग्रामीण किसी पत्रकार से खबर लगवा देते है तो ग्राम सचिव रोहिताश द्वारा उन पत्रकारों को यह कहा जाता है, की आप खबर ना छापे करे ग्राम पंचायत की बदनामी होती है,लेकिन काम भी तो नहीं होता है, सफाई कर्मी समय पर आते नहीं, काम करते नहीं तो ग्रामीण करे तो क्या करे कहाँ जाये किससे मिले ज़ब ग्रामसचिव ही इस तरह की बात करते है,

No comments:

Post a Comment