Friday, 19 July 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में शुरू हुई प्रेरणा दीदी कैंटीन।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में  शुरू हुई प्रेरणा दीदी कैंटीन।
---------स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी------------
जिलाधिकारी  के आदेशों के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा  में प्रेरणा दीदी कैंटीन का आरंभ  वीरेन्द्र यादव उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्वयुम सहायता समूह बिजनौर द्वारा फीता काट कर किया गया।इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा दीदी कैंटीन के चालू होने से गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ प्रसूता महिलाओं को भी खाना मिलना शुरू हो जाएगा ।प्रेरणा कैंटीन की संचालक किरण कौर हैं और यह शिव स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा।इस कैंटीन में खाने के साथ 2 अन्य सामान भी उपलब्ध रहेगा जो की समूह सखियों द्वारा बनाया जाता है, जिसमे मुख्य रूप से मसाले, बिस्कुट, बैग्स,चादर, मिठाईयां, सेनेटरी नेपकिन पैड,ओर अन्य सामान भी रियायती दरों पर मिलेगा ।इस दौरान आईओ वीर सिंह चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र सिंह रावत,  योगेश कुमार, हरीश कुमार, प्रदीप रावत, अमित कुमार, हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, धीरेंद्र, सिंह, राहुल, देवेंद्र समेत लवली समूह  सखी की सखियां इस दौरान उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment