*💥सीएचसी महसी, हुज़ूरपुर व जरवल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला*
*📰संवाददाता कैलाश नाथ राना*
बहराइच 22 अप्रैल। आजादी का अमृत मोहत्सव अन्तर्गत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की श्रृंखला अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, हुज़ूरपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा जरवल में ब्लाक प्रमुख विपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड व डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनवाये गये। स्वास्थ्य मेले के अवसर पर जहॉ आये हुए लोगों को स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा प्रदान की गयी साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को चश्में, सहायक उपकरण का वितरण किया तथा बेबी शो के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया गया।
उल्लेखनीय है कि सीएचसी महसी में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 47 मरीज़ों के स्वास्थ्य जांच की गयी तथा 457 लोगों का उपचार किया गया। मेले में 40 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा 25 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान मातृ वंदना योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को 05-05 हज़ार का चेक, युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के 05-05 सदस्यों को स्पोर्ट्स किट तथा हेल्दी बेबी शो के तहत बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार सीएचसी जरवल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 53 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। 502 डिजिटल हेल्थ कार्ड तथा 30 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया। जबकि 70 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसके अलावा सीएचसी हुजूरपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 746 लोगों का परिक्षण एवं उपचार किया गया, 15 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया तथा 80 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। मेले के दौरान गोदभराई व अन्न प्रासन्न भी कराया गया।
*💥सीडीओ ने किया मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण*
*टीबी पेशेंट को जनरल वार्ड में भर्ती करने पर चिकित्सक व स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब*
बहराइच 22 अप्रैल। चिकित्सालयों के माध्यम से आने वाले मरीज़ों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं, चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं तथा अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्ध सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने महाराजा सुहेलदेव स्वषाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मानसिग रोग विभाग के निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉ. विजित जायसवाल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिले। एनसीडी क्लीनिक की ओपीडी में डॉ. परितोश तिवारी उपस्थित नहीं मिले। इनके सम्बन्ध में बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के पास गये हैं। सर्जरी कक्ष में डॉ. पंकज श्रीवास्तव में ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। डेªेसिंग रूप में अशोक कुमार एवं सूरसेन चौहान अप्रेन्टिस फार्मासिस्ट भी उपस्थित मिले। अलबत्ता ड्यूटी रजिस्टर नहीं मिला और न ही दीवाल पर कोई ड्यूटी चार्ट ही चस्पा किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी कक्षों में ड्यूटी चार्ट चस्पा करायें।
फिजियोथिरेपी कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया 04 लोगों के सर्वाइकल की जॉच की गयी है। नर्सिग स्टेशन कक्ष के पास के वार्ड नं. 1 में ग्राम भदौली चिलवरिया निवासी भर्ती मरीज़ श्रीमती रामकली ने बताया कि उसे सभी दवाएं अस्पताल से मिल रही है। वार्ड नं. 2 के निरीक्षण के समय बेड सं. 15 पर ग्राम भकला गोपालपुर की भर्ती मरीज़ पूजा ने बताया कि उसे दर्द की समस्या है। वह सात दिन से भर्ती है। मरीज के पास एक नोपाइन-पी इन्जेक्शन की शीशी मिली जो बाहर से क्रय की गयी थी जिसका मूल्य रू. 400 है। मरीज के पास उपलब्ध अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट को देखने से ज्ञात हुआ कि अल्ट्रासाउण्ड निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर से रू. 1000 में कराया गया है। सीडीओ द्वारा इस स्थिति पर कड़ा असंतोष व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिया गया कि मरीज़ों को सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध करायी जायें तथा अल्ट्रासाउन्ड भी चिकित्सालय से ही कराया जाये।
इसी प्रकार वार्ड नं. 2 के बेड सं. 16 पर भिन्गा श्रावस्ती नि. मरीज़ सीमा के बारे में बताया गया कि आज ही भर्ती हुई मरीज़ टीबी रोग से ग्रसित थी, समय से पूर्व दवा खाना बन्द कर देने के कारण पुनः भर्ती हुई है। यहॉ पर पाया गया कि टीबी से ग्रसित मरीज़ को अलग वार्ड में भर्ती नहीं किया गया है। सम्बन्धित चिकित्सक /वार्ड इन्चार्ज की लापरवाही के कारण टीबी मरीज़ को जनरल वार्ड में भर्ती करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सीडीओ द्वारा सीएमएस को निर्देशित किया गया कि लापरवाही के लिए सम्बन्धित चिकित्सक व स्टाफ का स्पष्टीकरण प्राप्त करें तथा भर्ती मरीज़ के बलगम की जांच कराकर मरीज़ को टीबी वार्ड में भर्ती कराया जाय। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब तक 96 मरीज़ों द्वारा दवा क्रय की गयी है। निरीक्षण के समय चिकित्सालय की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।
*💥शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण, लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग ऋण योजना हेतु मॉगे गये आवेदन*
बहराइच 22 अप्रैल। जिला प्रबन्धक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. बहराइच द्वारा जानकारी दी गयी है कि निगम द्वारा संचालित पं दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (स्वतः रोजगार योजना) अन्तर्गत शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना एवं लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को रोजगार एवं व्यवसाय हेतु बैंक द्वारा ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।
प्रबन्धक ने बताया कि शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्तर्गत लाभार्थी को उसकी निजी भूमि पर दुकान निर्माण के लिए रू 78,000=00 की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। जबकि धोबी समाज के लिए शासन द्वारा संचालित लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना के तहत रू. 2.16 लाख एवं रू. 01.00 लाख की धनराशि ऋण के रूप में प्रदान की जाती है। जिसमें रू. 10,000=00 अनुदान एवं शेष धनराशि ब्याज मुक्त है।
जिला प्रबन्धक ने पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के जनपद के स्थायी निवासी जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू. 56,460=00 एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46,080=00 वार्षिक से अधिक न हो पात्र होंगे। दुकान निर्माण योजना के लिए भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय व जाति प्रमाण-पत्र के साथ 15 जून 2019 तक जिला प्रबन्धक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. बहराइच के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment