Friday, 22 April 2022
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण,मिली भारी खामियां
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण,मिली भारी खामियां ---------------------------------------- (बच्चों ने भोजन सामग्री सही व समय से न मिलने व लाइट की व्यवस्था चौपट होने के साथ साथ बताई अनगिनत समस्या) ---------------------------------------- (औचक निरीक्षण से विद्यालय में मचा हड़कम्प, भारी अव्यवस्था देख अधिकारियों के उड़े होश ) --------------------------------------- कर्नलगंज, गोण्डा। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने अपने अमले के साथ कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण से विद्यालय में हड़कम्प मच गया वहीं भारी अव्यवस्था देख अधिकारियों होश उड़ गए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने छात्राओं से भोजन व रहन सहन की जानकारी ली तो बच्चों के जवाब ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को न तो समय से भोजन मिलता है और जो भोजन मिलता है उसकी गुणवत्ता ठीक नही होती है। बच्चों ने भोजन व लाइट की व्यवस्था चौपट होने के साथ साथ अनेको समस्याओं से नायब तहसीलदार को अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा रसोई,स्टॉक रूम सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिलीं है और बच्चों द्वारा अनेकों समस्याएं बताई गई हैं जिसकी एक रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी महोदय को दे दी गयी है। उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल ने बताया कि जांच में खामियां मिली हैं कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी वार्डेन अंकिता सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment