Saturday, 29 January 2022

*टिकट कटने के बाद नाराज़ विधायक ने थामा बसपा का दामन विधानसभा 29 से होंगे हाजी रिजवान बसपा प्रत्याशी* #AumTv 786Moradabad,

मुरादाबाद से मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट



*टिकट कटने के बाद नाराज़ विधायक ने थामा बसपा का दामन विधानसभा 29 से होंगे हाजी रिजवान बसपा प्रत्याशी*  

*मुरादाबाद* मूंढापांडे विधानसभा 29 से टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्णय से नाराज़ होकर कुन्दरकी विधायक हाजी रिजवान ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया, जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाजी चांद बाबू को टिकट ना देकर हाजी मोहम्मद रिजवान को विधानसभा 29 का टिकट देकर दाव खेला है , जब आज हाजी मोहम्मद रिजवान को टिकट मिलने के बाद जैसे ही वह लखनऊ से मुरादाबाद के लिए रवाना हुए तो बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान के स्वागत के लिए जगह- जगह ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया , जिसके बाद बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान सीधे खबड़िया भूड़ पहुंचे और हज़रत सलामत मियां साहब की जियारत पर पहुंचकर चादरपोशी की हजारों की संख्या में समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और वहीं पर विधानसभा 29 से बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान को जिताने का संकल्प लिया, तो दूसरी और समाजवादी पार्टी हाईकमान की तरफ़ से विधानसभा 29 के   प्रत्याशी जियाउर्रहमान वर्क  को टिकट देने का फैसला सही था या ग़लत यह तो मतदान के बाद ही पता लग पाएगा , ऐसे में मौजूद विधायक का टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में भेजना कितना सही साबित होता है या नहीं,

No comments:

Post a Comment