Monday, 7 March 2022

जौनपुर नगर व मल्हनी की सीटो मे किसके वर्चस्व का होगा सम्मान।✍#Aum TV 786,

शमशी अज़ीज़
जौनपुर नगर व मल्हनी की सीटो मे किसके वर्चस्व का होगा सम्मान।✍
  ------------जौनपुर--------------
चुनाव के अंतिम चरण में जौनपुर का मतदान आज हुआ जनपद में हर दल के राजनीतिक गुरुओं के आगमन होने से भारी भीड़ का जमावड़ा भी देखने को मिला जनपद जौनपुर की 9 विधानसभा सीट पर सकुशल मतदान हुआ पर जिसमे दो सीट जौनपुर नगर व मल्हनी की उत्तेजक व रोचक बनी हुई है क्योकि मल्हनी क्षेत्र में 2012 से अब तक दो ही लोग के बीच युद्ध होता रहा है पर एक ही दल का अधिकार निरन्तर रहा है तथा नगर की सीट तो त्रिकोणीय बन चुकी है जिसमे हर दल भारी दिख रहा है देखा भी जा रहा है जौनपुर नगर में मुस्लिम नेता व मुस्लिम राजनीतिज्ञ गुरु हर एक स्थानों पर गोल बंद व घूमते नजर आ जाएंगे मेरे जानकारी के अनुसार तो नामांकन के पूर्व मुस्लिम मतदाता के मत की दृष्टि तो केवल एक ही दल पर थी पर तीन मुस्लिम प्रत्याशी होने से मुस्लिम मतदाताओं का समीकरण छिन्न भिन्न होता सा दिख रहा है मतलब ये है कि अब नगर में मुस्लिम मत पांचों दलों में बट सा गया है इससे तो यही ज्ञात होता है कि दोनों सीटो की लड़ाई में तो केवल स्वयं के वर्चस्व अभिमान व अहंकार की लड़ाई ही दिखेगी जो रोचक व अतिरोचक भी हो सकती है मेरे सर्वे के अनुसार मुस्लिम मतदाताओं के रुझानों से तो यही ज्ञात होता है कि (नगर की सीट) सम्भवता समाजवादी दल को क्षति हो सकती है अब प्रतीक्षा है दिनांक 10 के परिणाम की कि साइकिल की हवा टाइट रही या कमल खिला या फिर कोई छुपा रुस्तम दोनों पर भारी पड़ गया ।
-----------------
संवाददाता        लखनऊ लाइव

No comments:

Post a Comment