Monday, 21 March 2022

सीएचसी के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के संबंध में एक सभा का आयोजन चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ विशाल दिवाकर के नेतृत्व में किया गया!!स्योहारा (डॉ•उस्मान ज़ैदी) AumTv। बिजनौर

सीएचसी के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के संबंध में एक सभा का आयोजन चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ विशाल दिवाकर के नेतृत्व में किया गया!!

स्योहारा (डॉ•उस्मान ज़ैदी); स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल दिवाकर के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया! जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती कोमल सिंह, नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मीनाक्षी सिसोदिया, विकास खंड अधिकारी ऋषि पाल सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुपरवाइजर, श्रीमती पुष्पा देवी, नगर पंचायत सहसपुर बड़े बाबू, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर( B P M) प्रमोद कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हरिओम कुमार, आदि उपस्थित रहे!     
                    मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग (5:) के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 2, अप्रैल 2022, से 30, अप्रैल 2022, तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 15, अप्रैल 2022, से 30 अप्रैल 2022, तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा! उप जिलाधिकारी से संपर्क करते हुए 21, मार्च 2022, को खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु! ब्लॉक टॉक्स फोर्स की बैठक कराई जाए! जिसमें समस्त विभागों के माइक्रो प्लानिंग फॉर्मेट तथा प्रत्येक विभाग द्वारा अपेक्षित गतिविधियों के विषय में चर्चा विस्तारपूर्वक की जाए! माइक्रो प्लानिंग फॉर्मेट ब्लॉक स्तर से तैयार कर प्रत्येक विभाग द्वारा अदोहस्ताक्षर कार्यालय के आईडीएसपी अनुभाग में 26/3/ 2022, तक प्राप्त कराए जाएंगे! संबंधित विभागों में तालमेल बिठाते हुए अब अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित किया गया है! उप कार्यक्रम में प्रशिक्षण निर्धारित दिनांक को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें!

No comments:

Post a Comment