स्योहारा (डॉ•उस्मान ज़ैदी): स्थानीय बाल विकास परियोजना से संबंधित उत्तम पोषण उत्तर प्रदेश रोशन पोषण पकवाड़ा अभियान के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ियों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन किया गया! रैली का शुभारंभ कार्यालय से प्रातः 10:30बजे आर एस पी इंटर कॉलेज रोड नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यालय पर समापन हुआ! बाल विकास परियोजना अधिकारी( सीडीपीओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर- घर जाकर लोगों को पोषण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी! ताकि हम सही पोषण देश रोशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें! खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं! इनका उच्च स्तरीय लालन पालन पोषण शिक्षा आदि को गंभीरता से लेना चाहिए! जिससे देश मजबूत हो! समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों अपने अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक अंजाम दे! रैली को हरी झंडी देने वाले एडीओ कोआपरेटिव उदय भान यादव तथा विभागीय कर्मचारी जैसे सुपरवाइजर पुष्पा देवी कंप्यूटर ऑपरेटर समर पाल सिंह आदि की अहम भूमिका रही!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment