Wednesday, 30 March 2022

धमकी देने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस : गजेंद्र सिंह टिकैत!

धमकी देने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस : गजेंद्र सिंह टिकैत!
स्योहारा - (डॉ०उस्मान ज़ैदी )भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को बार बार फोन पर मिल रही धमकी और मुजफ्फरनगर थाने में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार के विरोध में भारतीय किसान युनियन नें जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह के आदेश पर ब्लाक बुढनपुर ईकाई नें थाने मे अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया ।धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत नें बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को बार बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है । जिसमें पुलिस लीपापोती कर रही है । अगर पुलिस नें कार्यवाही नही की तो वह सभी नम्बर सार्वजनिक किए जाएगे । मुजफ्फरनगर थानें में पुलिस नें कार्यकर्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार किया जिससे कार्यकर्ताओं भारी रोष व्याप्त है । आला कमान के अग्रीम आदेश तक धरना चलता रहेगा । इस दौरान विकास चौधरी, गजराम सिंह, अनिल चिकारा ,मुकेश फौजी,भुपेन्द्र सिंह,आलोक यादव, गौरव चौधरी, महेश यादव, हरिराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह जाटव, शफीक अहमद, अजीम खान, पोखर सिंह आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment