---------------------------------------- (कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस पर विपक्षी गण के प्रभाव में महिला के घर पर जाकर भद्दी भद्दी गाली देने और सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप)
कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर मांझा की निवासिनी गुड़िया पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अपने बैनामा शुदा भूमि में छप्पर आदि रखकर रह रही है। उक्त भूमि पर कुछ लोग अपने पैसे के बल पर उसका छप्पर उजाड़कर भूमि को कब्जा करना चाह रहे थे। यह लोग थाना कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस को प्रभावित किए हैं जिससे पुलिस भी घर पर जाकर भद्दी भद्दी गाली देती है। प्रकरण के संदर्भ में उसने उपजिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय पर वाद प्रस्तुत किया। जिसमें न्यायालय ने 19/04/2022 को विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित किया है। वहीं दिनांक 21/4/2022 को कर्नलगंज कोतवाली की पुलिस ने जाकर प्रार्थिनी से सादे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाया है। उक्त मुकदमे में न्यायालय ने आगामी 11 मई को सुनवाई के लिये तिथि निर्धारित की है। महिला का आरोप है कि इसके बावजूद उसकी भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए न्यायालय उपजिलाधिकारी के पारित स्थगन आदेश का अनुपालन कराने हेतु कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को आदेशित करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment