Thursday, 28 April 2022
हल्दौर की ग्राम पंचायत खेड़की टप्पा नांगल राज्य में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लखनऊ की टीम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,
आज ब्लॉक हल्दौर की ग्राम पंचायत खेड़की टप्पा नांगल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लखनऊ की टीम के द्वारा हल्दौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेड़की टप्पा नांगल के ग्राम पंचायत सचिव श्री विकास चौहान जी की उपस्थिति ग्राम पंचायत खेड़की टप्पा नांगल के ग्राम प्रधान जी की अध्यक्षता में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन,नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लखनऊ की टीम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टीम के द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक मानचित्र के माध्यम से निम्न बिन्दुओं FHTC (फंक्शनल हाऊस होल्ड टैप कनैक्शन) , शुध्द एवं सुरक्षित पेयजल एवं जल जनित बिमारियों से बचाब, ग्रामीण स्वच्छता, घर एवं भोजन की स्वच्छता, पीने के पानी का रखरखाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, कूड़ा-करकट का सुरक्षित निपटान, दूषित पानी की निकासी, मानव मल का सुरक्षित निपटान व पशुओं जैसे सुअर आदि को आबादी एवं पेयजल स्त्रोतों से दूर रखना आदि पर जानकारी देकर समझाया गया है! जिसमें राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लखनऊ टीम के ट्रेनर योगेन्द्र कुमार, ट्रेनर अनिल कुमार, कॉर्डिनेटर विवेक शर्मा, कैमरामैन राहुल प्रजापति व प्रोजेक्टर ऑपरेटर राहुल प्रजापति आदि द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत खेड़की टप्पा नांगल के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment