*समर स्पेशल ट्रेन:*
*जंघई होकर चलेगी बनारस-मुम्बई और बनारस-आनंद विहार एक्सप्रेस*
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यह ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी. रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस समर वीकली स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे दूसरे दिन वापी से 01.05 बजे, सूरत से 03.29 बजे, वडोदरा से 05.15 बजे, रतलाम से 08.50 बजे, कोटा से 12.20 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.33 बजे, भरतपुर से 16.42 बजे, अछनेरा से 17.05 बजे, आगरा फोर्ट से 17.50 बजे, टुण्डला से 19.25 बजे, शिकोहाबाद से 20.17 बजे, मैनपुरी से 21.07 बजे, भोगांव से 21.27 बजे, फर्रूखाबाद से 23.15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, रायबरेली से 05.55 बजे, अमेठी से 06.52 बजे, प्रतापगढ़ से 07.35 बजे, जंघई से 08.32 बजे तथा भदोही से 09.02 बजे छूटकर बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल समर वीकली स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15.17 बजे, जंघई से 15.44 बजे, प्रतापगढ़ से 17.15 बजे, अमेठी से 17.48 बजे, रायबरेली से 18.45 बजे, लखनऊ से 20.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.00 बजे, भोगांव से 03.50 बजे, मैनपुरी से 04.12 बजे, शिकोहाबाद से 05.12 बजे, टुण्डला से 06.52 बजे, आगरा फोर्ट से 07.40 बजे, अछनेरा से 09.00 बजे, भरतपुर से 10.02 बजे, गंगापुर सिटी से 11.30 बजे, सवाई माधोपुर से 12.20 बजे, कोटा से 13.50 बजे, रतलाम से 17.55 बजे, वड़ोदरा से 21.54 बजे, सूरत से 23.44 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.10 बजे तथा बोरीवली से 03.39 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 03, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.
*बनारस से दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन*
इसके अलावा रेलवे ने वाराणसी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का एलान किया है। ट्रेन संख्या 04051 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल 2 मई से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन हर शनिवार और सोमवार को बनारस से शाम 5:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन भदोही, जंघई, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल से होते हुए सुबह 8:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर आएगी। आनंद विहार से गाड़ी नंबर 04052, 1 मई से 26 जून तक हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 11:50 बजे बनारस पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि, इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे
*उधना-वाराणसी स्पेशल की चलेंगी सिर्फ 2 ट्रिप*
पश्चिम रेलवे गर्मी की छुटि्टयों में भीड़ को कम करने के लिए 09013/14 उधना-वाराणसी-उधना स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। यह ट्रेन 26 अप्रैल और 3 मई को चलेगी। यह ट्रेन उधना से रवाना होगी और वडोदरा के रास्ते जाएगी। इसका हॉल्ट सूरत में नहीं होगा, क्योंकि यह उधना से ही ऑरिजिनेट हो रही है। इसकी समय सारिणी दो दिनों के भीतर जारी की जाएगी।
यहां रुकेगी: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जं., आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जं., अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. और भदोही स्टेशन पर ठहरेगी
No comments:
Post a Comment