Saturday, 30 July 2022

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल

स्लग.. जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल

रिपोर्टर ललित मोहन कौशिक

बिजनौर के चांदपुर में जमीन व पेड़ों के मामले को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडों में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें से चार गंभीर घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में भर्ती कराया गया है । सीएचसी से चारों घायलों को घर भेज दिया गया । दोनों ही पक्षों ने पुलिस से मामले में कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है । 

दरअसल यह मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के खानपुर खादर ईलाके का है । जहां शनिवार सुबह सवेरे जंगल जाते समय दो पक्ष आमने सामने आ गए ओर देखते ही देखते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे । जमकर चले लाठी डंडो में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से आधे लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सीएचसी स्याऊ चांदपुर में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि दोनों पक्षों का झगड़ा जमीन पर खड़े पेड़ों को लेकर हुआ है जिसके चलते सुनील और सोमराज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और आपस में झगड़ने लगे हालांकि दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सुनील पुत्र रूपराम ने बताया कि उनकी जमीन पर करीब डेढ़ सौ पेड़ लिप्टिस वगैरा के खड़े हुए हैं जिन्हें सोमराज पक्ष के लोगों ने काट दिया है उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की थी लेकिन क्योंकि कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से भी क लेकिन वहां से भी सुनील को कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया । सुनील का आरोप है कि सोमराज पक्ष ने उसके घर में घुसकर लगभग 50 वर्षीय सुनील पुत्र रूपराम , 40 वर्षीय मुन्नी शेर सिंह , 16 वर्षीय कुमारी अर्चना पुत्री शेर सिंह और 15 वर्षीय रविंद्र पुत्र सुनील कुमार को घायल कर दिया है जिसके इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में आए हुए हैं उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना भी पुलिस को दे दी है वहीं दूसरे पक्ष के सोमराज पुत्र रामशरण का आरोप है कि जब वह अपने खेत पर जा रहा था तो सुनील कुमार पक्ष ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें उसके पक्ष के लगभग 42 वर्षीय सोमराज पुत्र रामशरण , 20 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र उधर सिंह ,, 40 वर्षीय रामनिवास पुत्र रामशरण , 15 वर्षीय केपी सिंह पुत्र सोमराज घायल हो गए जिनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया गया है उन्होंने भी पुलिस को इस बात की सूचना दे दी है वही उनका आरोप है कि सुनील कुमार जिस पेड़ों की बात कर रहे हैं वह पेड़ उन्होंने नहीं काटे उनका आरोप है कि वह तीसरे पक्ष नौबहार पुत्र लल्लू सिंह ने पटवारी जुल्फिकार से मिलकर कांटे हैं जिन का इल्जाम उन पर लगाया जा रहा है वह मामले में बिल्कुल निर्दोष है उन्होंने मामले में पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की गुहार लगाई।


बाईट..सुनील कुमार प्रथम पक्ष
बाईट.. उदल सिंह दित्तीय पक्ष

No comments:

Post a Comment