**नगर में धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई ऐतिहासिक साष्टांग दण्डवत यात्रा*
------------
जौनपुर -- नगर में बोलबम दण्डवत कांवरिया संघ,जौनपुर द्वारा भव्य स्तर पर साष्टांग दण्डवत यात्रा का आयोजन प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के शुभ अवसर पर किया जाता है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से दण्डवत यात्रा निकाली गई,जिसमें भक्तों,श्रद्धालुओं व आयोजकों का उत्साह देखते ही बनता था। ऐतिहासिक साष्टांग दंडवत यात्रा हनुमान घाट से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित रास्ते चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा,नवाब यूसुफ रोड से होते हुए बड़ी मस्जिद क्षेत्र स्थित भगवान शंकर जी के जागेश्वर नाथ मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में भगवान शिव जी के भक्त बोल बम का नारा गुंजायमान करते हुए चल रहे थे। कोरोना काल के दौरान लगाए गए प्रतिबन्धों के कारण मुरझाया हुआ उत्साह मानो इस वर्ष अपनी क्षतिपूर्ति कर रहा हो,ढोल,नगाड़ो व डीजे की सुमधुर ध्वनि और कांवड़ियों की भीड़ देख कर ऐसा ही प्रतीत हो रहा था। इस पुण्यदायी अवसर पर स्थान-स्थान पर प्रसाद वितरण तथा शीतल जल, बिस्किट आदि का वितरण समाजसेवीगण करते नजर आ रहे थे। नगर में चांद मेडिकल तिराहे नवाब युसूफ रोड पर भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में जौनपुर के स्काउट प्रशिक्षक व पत्रकार निसार अहमद व सनी मौर्य भी श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा में पीछे नहीं रहे ,अपना स्टाल लगाकर पानी,बिस्किट, तथा मिष्ठान का वितरण किया और दूर से आए हुए शिव भक्तों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस सराहनीय कार्य को बोल बम कांवरिया संघ ने सराहा और कहा कि नर सेवा नारायण सेवा,भक्तों की सेवा करना सबके बस की बात नहीं भगवान जिस को इस नेक कार्य के लिए चुनते हैं वही इस पुण्य कार्य को कर पाता है।
उपेंद्र श्रीवास्तव
अमरेंद्र श्रीवास्तव cameraman
No comments:
Post a Comment