मुकेश कुमार
मंडावर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के सामने टूटी सड़क के गड्ढों में प्रशासन द्वारा मिटटी डलवा कर गड्ढे भरवाए गए।जिससे आने जाने वाले यात्रियों और स्कूल के बच्चों को राहत मिलेगी मंडावर से चंदक मार्ग की हालत बेहद खराब थी।जिससे आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर चंदक रोड स्थित मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के सामने जो टूटी हुई सड़क थी। वहां इस सड़क की स्थिति बेहद खराब थी सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क तब्दील की गई थी। स्कूल के सामने सड़क में गहरे गड्ढे थे। जिसे बारिश की वजह से पानी भर जाता था तथा उक्त गढ्ढों की गहराई का पता नहीं चल पाता था। जिस कारण रोड से गुजरने वाले स्कूली बच्चों से लेकर हर किसी पर किसी दुर्घटना का खतरा मंडराता जा रहा था। दुखद स्थिति यह थी कि इस सड़क से जिले के आला अधिकारी का भी आवागमन होता ही रहता था। किंतु बावजूद भी इस सड़क पर मरम्मत का काम नहीं किया जाता था। जब यह खबर 02/08/2022 को सभी पेपरो में प्रकाशित की गई तो अधिकारियों ने इस सड़क की शुद ली और प्रशासन द्वारा सड़क के गड्ढों में मिटटी डलवा कर गड्ढा मुक्त की गई।
No comments:
Post a Comment