Wednesday, 3 August 2022

गुलदार ने भेड़ को बनाया निवाला

गुलदार ने भेड़ को बनाया निवाला


मंडावर। मंडावर रोड बालावाली के गांव सीमला कलां में मंगलवार रात गुलदार ने किसान की पशुपालन में बंधी एक भेड़ को जंगल में ले जाकर निवाला बना डाला। गांव में गुलदार घुसने से लोग दहशत में हैं। गांव सीमला कलां के आासपास गुलदार कई दिन से दिखाई दे रहा था। ग्राम सीमला कलां में मंगलवार रात गुलदार किसान रामसिंह की पशुशाला में घुसा और एक भेड़ को उठा ले गया और जंगल मे ले जाकर मार डाला। रामसिंह व सभी गांव वालों ने वन विभाग के अफसरों से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment