मुकेश कुमार
चांदपुर - वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने दोपहर में चांदपुर के विभिन्न स्थानों पर सप्रेम भोजन वितरण किया जिससे लगभग 400 लोग लाभान्वित हुए ! सदस्यों में डॉ फरहान अनवर , डॉ सरताज , मुजाहिद जाफरी आदि ने मिलकर सेवा की और भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
सदस्यों ने बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से पूरे विश्व में इन पांच सिद्धांतों (शांति , एकता , सेवा , ज्ञान , सहयोग) के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है । सदस्यों ने अपील करते हुए सर्व समाज को एक दूसरे की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया ।
सदस्यों ने बताया कि सेवा करने से मन को शांति मिलती है !
सभी ने वर्क संस्था के सदस्यों को इस नेक काम के लिए दुआएं और आशीर्वाद दिया और यह आयोजन पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया ।
No comments:
Post a Comment