Tuesday, 23 August 2022

टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का गोआ में दिल का दौरा पड़ने से निधन*

*टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का गोआ में दिल का दौरा पड़ने से निधन*

_(उपेन्द्र श्रीवास्तव)

👉 सोनाली फोगाट एक शूटिंग के सिलसिले में गोआ गई थीं। वह 25 अगस्त को घर लौटने वाली थीं।
👉  बहन रेमन फोगाट ने बताया कि मंगलवार सुबह मेरे भाई को सोनाली के पीए  सुधीर सांगवान  ने कॉल करके सोनाली की मौत हो जाने की जानकारी दी,और फोन काट दिया। उसके बाद सुधीर सांगवान को अलग अलग नम्बरों से लगभग 50 बार काल किया। मगर उसने एक भी फोन नहीं उठाया।
👉 रेमन के अनुसार सोमवार शाम को मां ने सोनाली को फोन किया, तब सोनाली ने उन्हें बताया कि वह खाना खाती है तो हाथ पैर काम करना बन्द कर देते हैं। उसने मां से बहुत डर लगने और खतरा होने की बात भी कही।
👉 बहन रेमन ने बताया कि वह खुलकर बात नहीं कर पा रही थी। बहुत टेन्शन में थी। सोनाली ने यह कहते हुए काल डिस्कनेक्ट कर दी कि हिसार लौटकर सब कुछ बताऊँगी।
👉 बहनें रेमन और रुकेश बोलीं कि पीए सुधीर ने हमारा फोन नहीं उठाया।
👉 फोगाट परिवार को हत्या का शक। मां से कहा था, खाने में है गड़बड़,इसका शरीर पर असर पड़ रहा है।
👉महिला आयोग ने गोआ के डीजीपी से माँगी रिपोर्ट।
👉

*सोनाली फोगाट से जुड़ी कुछ खबरें*

👉 सोनाली अपने गाँव "भूथनकलां" की दिक्कतें दूर कराने में हमेशा आगे रहीं। ग्रामीणों को मौत पर यकीन नहीं।
👉 विवादों से रहा सोनाली फोगाट का नाता।
👉 हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की जूतों से की थी पिटाई।
👉 विवाद से बिग बॉस में मिली इन्ट्री।
👉 बिग बॉस से बढ़ी लोकप्रियता।
👉 टिक टॉक स्टार अपने लुक और डांस से हमेशा सुर्खियों में रही।
👉सोनाली फोगाट की ही तरह पति संजय फोगाट की भी मृत्यु हुई थी।
👉 सोनाली की आयु 42 वर्ष थी।

*सोनाली फोगाट की मौत पर ट्वीट*

👉 कुलदीप बिश्नोई और मुख्यमंत्री ने जताया शोक।
👉 आप की मांग -- मामले की हो न्यायिक जांच।

पूर्वांचल प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment