Wednesday, 21 September 2022

स्वदेशी जागरण मंच का प्रतिनिधि मंडल अखिल भारतीय सह-विचार विभाग प्रमुख एवं क्षेत्र संयोजक डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व लखनऊ में उप-मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से लखनऊ में मिला और प्रदेश सरकार को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में मांग की गयी है कि

*प्रेस-नोट*
*स्वदेशी जागरण मंच*

स्वदेशी जागरण मंच का प्रतिनिधि मंडल अखिल भारतीय सह-विचार विभाग प्रमुख एवं क्षेत्र संयोजक डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व लखनऊ में उप-मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से लखनऊ में मिला और प्रदेश सरकार को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में मांग की गयी है कि
-(1)  माध्यमिक एवं महाविद्यालयों में कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना की जाये।
(2) विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उद्यमिता एवं स्वरोजगार को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करते हुये विषय के रूप में पढ़ाया जाये।

(3) सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अलग से उद्यमिता नीति (Entrepreneurship Policy) बनायें।

(4)  प्रदेश सरकार के सभी विभागों में स्वदेशी विशेषकर स्थानीय उत्पादों की खरीद को अनिवार्य किया जाये।
(5) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बढ़ते वर्चस्व के कारण स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों का बाजार में स्थापित होना एक बड़ी चुनौती है। स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों के बाजार सर्वधन के लिए सभी जिलों में स्वदेशी मेला एवं स्वदेशी हाट का आयोजन हो ।

(6) सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अलग से उद्यमिता नीति (Entrepreneurship Policy) बनायें।
 माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सभी मंत्रीगण स्वदेशी के ब्रांड एंबेसडर बनें।

(7)  कुटीर एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने वाले नवीन उद्यमियों के लिए प्रत्येक जिले में अधिकार युक्त एकल
खिड़की (Single Window) स्थापित हों जिसके अन्तर्गत नवीन उद्यामियों के प्रशिक्षण, वित्त एवं संर्वधन की व्यवस्था हो जिससे कि उद्यमियों को भटकना न पड़े।

प्रतिनिधिमंडल में  बृज प्रान्त संयोजक डॉ अमितेश अमित एवं मेरठ प्रान्त संयोजक कपिल नारंग भी उपस्थित रहे।

प्रशांत शर्मा
जिला संयोजक
स्वदेशी जागरण मंच

No comments:

Post a Comment