Saturday, 3 September 2022

नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया आयोजन। (मुकेश कुमार) (aum news/aum tv)

नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया आयोजन 

मुकेश कुमार (aum news/aum tv)


मंडावर /दयालवाला में स्थित नारायण इंटर कॉलेज में आज स्काउट गाइड के अंतर्गत सोपान परीक्षण शिविर का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ विद्यालय के प्रबंधक गणेश ठाकुर व अखिलेश द्वारा प्रारंभ किया,और आज प्रथम दिवस पर एस एस परिहार लीडर ट्रेनर स्काउट ने स्काउट टोलो का विवरण, नियम, प्रतिज्ञा सिद्धांत की जानकारी दी गई, पुष्पा चौहान जिला परीक्षण आयुष गाइड व रस्सी की भी जानकारी और बांया हाथ मिलाने का महत्त्व आदि की जानकारी दी गई आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार, उप प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश,सहायक अध्यापक ऋषिपाल, लक्ष्मीचंद, कुमारी ममता आदि का सहयोग रहा और आज प्रथम दिवस में स्काउट और गाइड में भारी उत्साह देखने को मिला,



Aum News के लिए मंडावर बिजनौर से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment