Saturday, 3 September 2022

सड़क किनारे पड़ी कुड़ीयो को जेसीबी द्वारा हटवाया गया*और बाद में कीटनाशक दवाई का कराया छिड़काव

*सड़क किनारे पड़ी कुड़ीयो को जेसीबी द्वारा हटवाया गया*
और बाद में कीटनाशक दवाई का कराया छिड़काव

मुकेश कुमार 

मंडावर थाना क्षेत्र दयालवाला व कुंवरपुर चतरभोज उर्फ कोहरपुर ग्राम पंचायत व मीरापुर खादर में सड़क किनारे पड़ी कुड़ियों को ग्राम प्रधान ससुर जसपाल सिंह उर्फ जस्सू ने जेसीबी द्वारा हटवाया गया जिससे आने जाने वाली राहगीरों को जो गंदगी का सामना करना पड़ता था, उससे बड़ी राहत मिली है, बाद में दोनों पंचायतों के ग्राम प्रधानों लाल सिंह व ग्राम प्रधान ससुर जसपाल सिंह ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों
के गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जिससे की गांव में
मच्छर,मक्खी,कीड़े, मकोड़े जो की बरसात के मौसम किट आते जिनसे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है, उसी को ध्यान में रखते हुए आज कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया, और गांव वालों को बताया गया की आप सभी अपने घरो के आस पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे और गंदगी ना फैलाये और एक दूसरे को भी यह सन्देश दे और अपनी पंचायत को साफ रखने में सहयोग करे,

No comments:

Post a Comment