बिजली विभाग और बाग स्वामी की लापरवाही से हो सकता है बहुत बड़ा हादसा
थाना मंडावर क्षेत्र गांव शह बाजपुर से मोहोंडिया रोड पर नहरके समीप आम केबाग में पेड़ के बीच में से 11000 की लाइन निकल रही है अगर कोई भी व्यक्ति चारा काटने के लिए या आम की लकड़ियां लेने के लिए जाता है तो उसके साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है आपको बताते चलें कि एक माह पहले गांव टीम ला के समीप नहर पर एक महिला पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रही थी जिसमें 33000 की लाइन से टकराकर करंट लग गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी मगर बिजली विभाग यह नहीं देख पा रहा है कि तारों से टकराए हुए पेड़ किसी को भी मौत का शिकार बना सकते हैं ऐसी लापरवाही बिजली विभाग मंडावर कर्मचारियों की चल रही है आंख बंद करके बैठ गए हैं बिजली विभाग के कर्मचारी कोई बड़े हादसे के इंतजार हैं!
No comments:
Post a Comment