पुलिस प्रसाशन 36 घंटे बाद भी एक माँ के लाल को खोजने में विफल,जबकि पूर्व मंत्री की भैस 24 घंटे में खोज निकाली थी
मंडावर। सोमवार की दोपहर घर से निकला छात्र लापता हो गया। परिजनों ने उसे इधर उधर काफी तलाश किया मगर उसका कही पता नही चल सका परिजनों ने थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के गांव सिमला कला निवासी रोबिन पुत्र पीतम सिंह गांव दयालवाला में एक इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र है। सोमवार की दोपहर रोबिन स्कूल से अपने घर आने के बाद घर से परिजनों से मोबाइल फोन ठीक कराने को कहकर दयालवाला कहकर निकला था । लेकिन देर शाम तक भी उसके घर वापस न लोटने पर परिजनों ने उसे इधर उधर काफी तलाश किया।लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। मंगलवार को परिजनों ने थाने में गुमसुदी की तहरीर देते हुए रोविन की बरामदगी की मांग की ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलास शुरू कर दी है।पुलिस प्रसाशन 36 घंटे बाद भी एक माँ के लाल को खोजने में विफल रहा ,जबकि इन्ही उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने पूर्व मंत्री की भैस 24 घंटे में खोज निकाली थी प्रशासन की नजरों में एक माँ के लाल की कीमत एक भैस भी कम है।
No comments:
Post a Comment