हल्दौर। नगर में ऐतिहासिक रामलीला कमेटी ने आज श्री रामचंद्र जी की बरात की शोभा यात्रा नगर में परम्परागत रास्तों से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई
शुक्रवार को श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामचंद्र जी की बरात की शोभा यात्रा नगर में मुख्य रास्तों से बड़े ही धूम-धाम के साथ निकाली गई शोभा यात्रा का विधिवत रूप से उद्घाटन जे0पी0ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर संदीप कुमार शर्मा ने किया और शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया जिसमें रथ पर श्री रामचंद्र जी एवं सीता जी विराजमान रही इनकी बरात में अनेकों झांकियां शामिल रही जैसे श्री गणेश भगवान, माता सरस्वती जी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, पवनसुत हनुमान, भोले शंकर, आदि दर्जनों झांकियों से सुसज्जित शोभा यात्रा रही इस शोभायात्रा में कमेटी के संयोजक अभिषेक चौहान, मोहित कुमार अध्यक्ष, गौतम कुमार महामंत्री, कुलदीप राणा कोषाध्यक्ष, डॉक्टर महिपाल सिंह, संदीप शर्मा, अवनीश कुमार, राजेंद्र सिंह, योगेश कुमार, आदि कमेटी कार्यकर्ता के अलावा नगर के गणमान्य लोग भी शामिल रहे। और शोभायात्रा में थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।
No comments:
Post a Comment