Thursday, 27 October 2022

फतवे और फरमान तो लगाओगे मगर हमारे जैसा मुकद्दर कहां से लाओगे

*फतवे और फरमान तो लगाओगे मगर हमारे जैसा मुकद्दर कहां से लाओगे*
सभी देशवासियों को भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हमें गर्व है कि हम भारत में पैदा हुए यहां का हवा,जल और अन् से लाभान्वित हुए और यहां की मिट्टी में ही मिल जाना है हम वह खुशनसीब लोग हैं जो सिर्फ खुशियां ही बांटते हैं  ! फतवे और फरमान भारतीय परंपराओं प्रेम और सौहार्द से बढ़कर नहीं ! राष्ट्र में अमन भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए मिसाल पैदा कर बेमिसाल  बने !
 फरहत अली खान 
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ

1 comment: