Friday, 14 October 2022

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन मंडावर इकाईका गठन

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन मंडावर इकाई
का गठन

मंडावर /राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की
मंडावर इकाई ने एक बैठक का आयोजन किया जो की जन शौर्य के सम्पादक आजम आदिल के घर पर की गई जिसमे क्षेत्र के सभी जाने माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया और जनता के हित मे हमेशा अपनी कलम से आवाज उठाते रहेंगे और क्षेत्र मे किसी भी पत्रकार पर किसी भी प्रकार का शोषण सहन नहीं किया जायेगा अगर इस तरह का मामला सामने आता है,तो संगठन हमेशा एकजुट होकर उसकी लड़ाई लड़ेगा बैठक की अध्यक्षता मिर्ज़ा बैग ने को संचालन किया आजम आदिल ने और सभी पत्रकार साथियों ने अपनी अपनी समस्या भी रखी उन्हें पत्रकारिता करते समय भिन्न भिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता है,इसी के साथ बैठक मे सभी साथियो को संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई आदिल आजम  अध्यक्ष, फिरोज खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार उपाध्यक्ष, देवेश राजपूत  कोषाध्यक्ष, जसवीर सिंह सचिव, सुनील पाल संरक्षक, विशाल पाल सचिव, जुल्पुकर सचिव, राजीव सचिव, देवेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी, कामेन्द्र कुमार शर्मा सह मीडिया प्रभारी बनाया गया और सभी ने अपने पद की गरिमा को रखते हुए बखूबी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया!

No comments:

Post a Comment